Friday, February 7

 
nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता महापौर कप 2023 का शुभारंभ  किया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा (Ajay Mishra Baba) ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
nइस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मनमोहन सिंह ( Dr Manmohan Singh) एवं पूर्व खिलाड़ी विक्रम सिंह (Vikram Singh) , मेयर इन काउंसिल की सदस्य रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह बघेल, पार्षद रवि तिवारी,  पूर्व पार्षद अशोक पटेल, सरोज खान, पूर्व खिलाड़ी एमपी सिंह, मोहन लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से शहर में खेल के प्रति युवाओं में भाव जागृत होगा और आने वाले समय में रीवा में भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने सभी से कहा कि खेल भावना के साथ खेलें, प्रतियोगिता में किसी तरह का पक्षपात नहीं होगा और जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
nआयोजन समिति के अमरीश पाण्डेय ने बताया कि रेलवे मुगलसराय, प्रयागराज हॉस्टल, एलपीएन दिल्ली, दावा क्लब रीवा एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें पहले दिन पहुंची। सायं शुरू हुआ यह मैच देर रात तक चलता रहा।

nn

rewa

Share.
Leave A Reply