n
n
nn
रीवा। मेडिकल कालेज ने हास्पिटल इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) की शुरुआत कर दी है। पहले चरण में यह व्यवस्था सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लागू होगी। इसके बाद सेवा का विस्तार किया जाएगा। एचआईएमएस के जरिए मरीजों का पूरा ब्यौरा एक क्लिक में उपलब्ध होगा। पहली बार पंजीयन कराने पर ही मरीज को यूनिक आईडी उपलब्ध हो जाएगी। उस मरीज की पहचान इसी आईडी से होगी। दोबारा कभी भी यूनिक आईडी नंबर डालते ही मरीज का ब्यौरा चिकित्सकों के सामने आ जाएगा। इसमें यह भी पता चलेगा कि संबंधित को कब-कब किस तरह की दवाएं दी गई हैं। जांच रिपोर्ट की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
nn
नई व्यवस्था की शुभारंभ कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ हुई। इसमें मेडिकल कालेज के डीन डॉ. देवेश सारस्वत, एसजीएमएच की अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह यादव, सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. वीडी त्रिपाठी, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। बताया गया है कि अभी करीब एक महीने तक आनलाइन और आफ लाइन दोनों तरह की सेवाएं जारी रहेंगी। इसके बाद यह एकीकृत व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसमें मरीजों को यह सुविधा मिलेगी कि जांच एवं अन्य कारणों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक मरीज एवं परिजनों को भटकना पड़ता है, अब उसमें राहत मिलेगी। ओपीडी में मरीज की पर्ची कटाते ही संबंधित विभाग के चिकित्सक के पास कम्प्यूटर में नाम दिखने लगेगा और चिकित्सक जब दवाएं और जांच लिखेगा तो दवा वितरण केन्द्र और पैथालॉजी में भी वह दिखेगा। जांच के बाद डाक्टर के पास रिपोर्ट पहुंच जाएगी मरीज को लेकर नहीं जाना पड़ेगा।