n
nरीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा और नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर के बीए एक शोध समझौता हुआ है। जिसके तहत दोनों संस्थान विशेष अवसरों पर एक दूसरे की मदद करते हुए शोध कार्य करेंगे। शोध संबंधी समस्त गतिविधियां मेडिकल कालेज के मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट द्वारा की जाएगी। समझौते के मुताबिक दोनों संस्थान आपसी सहमति के आधार पर कोलेवरेटिव रिसर्च एवं एकेडमिक प्रोग्राम संचालित करेंगे। दोनों संस्थानों के रिसर्च संबंधी फैकल्टी, साइंटिस्ट, छात्र पारंपरिक रूप से एक-दूसरे संस्थान में आ-जा सकेंगे। संबंधित उपकरणों का प्रयोग भी एक-दूसरे का कर सकेंगे।
nn
शोध प्रोजेक्ट के आईपीआर में दोनों संस्थान साझेदार रहेंगे। किसी भी संस्थान को कोई वित्तीय भार वहन नहीं करना पड़ेगा। समस्त कार्य शोध अनुदान या फिर उपलब्ध संसाधनों के आधार पर होंगे। इस शोध समझौते पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति, मेडिकल कालेज के डीन ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए हैं। एमडीआरयू के डॉ. संजय पाण्डेय ने बताया कि कई अवसर ऐसे आते हैं जब मेडिकल कालेज के रिसर्च में जानवरों के बारे में भी जानकारी की जरूरत होती है। इसी तरह कुछ मामलों में वेटरनरी विश्वविद्यालय को भी जरूरत पड़ती है। इस समझौते से दोनों संस्थान मिलकर बेहतर रिसर्च कर सकेंगे।