nसोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के नए मालिक एनल मस्क हर दिन किसी न किसी कार्य के चलते चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने ट्वीटर एकाउंट वाले यूजर्स को वेरीफाइड ब्ल्यू टिक हटा दिया है। जिससे कई सेलेब्रिटीज भी परेशान हो गए हैं। सभी ने अपने अंदाज में नाराजगी जाहिर की है। अब बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इलाहाबादी अंदाज में चुटकी ली है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा है कि पैसा भी भुगतान कर लिया है फिर भी नील कमल हमारे नाम के आगे से गायब है। उसे वापस लगा दें ताकि लोग जान जाएं कि हम ही अमिताभ बच्चन हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि हाथ तो जोड़ लिए हैं अब गोड़वा जोड़े पड़ी का।
nn
बिग बी ने अपने ट्वीट में यह लिखा
nn
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा
जोड़े पड़ी का ??
n
nn
nn
nn
nn
n
n—
n
nn
nn
n
nn
n
nn
T 4622 – अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!
बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है ।
हाथ जोड़ रहे हैं 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2023
nn
n