n
nरीवा। संजयगांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में उपचार के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। घंटों परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं परिजनों के इस आरोप पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि बिजली की खराबी के चलते मौत नहीं हुई है बल्कि कई दिनों से मरीज की हालत गंभीर थी।
nn
मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस के अधिकारियों से भी की है साथ ही विभाग को वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करते हुए जांच की मांग उठाई है।
nn
बताया गया है कि सीधी से बीते 15 नवंबर 2022 को निर्मला मिश्रा नाम की मरीज को संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको सांस की बीमारी के चलते सीधी (Sidhi) से लाया गया था। महिला के पति स्तुति मिश्रा (Stuti Mishra) ने बताया कि जूनियर डाक्टर्स के भरोसे यहां व्यवस्था है। बिजली लंबे समय तक गुल रही, जिसके चलते वेंटिलेटर भी बंद हो गया। इस कारण आक्सीजन नहीं मिलने के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि किसी दूसरे मरीज की लापरवाही के कारण मौत नहीं हो।
n-
nमृतिका की बेटी ने कहा चार घंटे बंद रही बिजली
nमृतिका की बेटी स्वाती मिश्रा ने आरोप लगाया है कि रात्रि के करीब 12 बजे आईसीयू वार्ड की बिजली चली गई थी। करीब चार बजे भोर में बिजली आई, तब तक हालत काफी खराब हो चुकी थी। इसी लापरवाही के कारण मौत हो गई है। स्वाती ने यह भी आरोप लगाया कि जिस दौरान रात्रि में बिजली कट हुई थी, उस दौरान केवल ट्रेनीज नर्सें और जूनियर डाक्टर थे जो अपने कक्ष में सिंगरेट के धुंए उड़ा रहे थे। कोई सीनियर डाक्टर देखने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सप्ताह भर के भीतर दो बार बिजली की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
n
nn
n
n– अधीक्षक ने तलब की रिपोर्ट
nमरीज के परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अस्पताल के अधीक्षक ने बिजली व्यवस्था के जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की है। जिसमें पूछा है कि वह बताएं कि बिजली कितने समय के लिए गुल हुई थी और उसकी वजह क्या थी। साथ ही वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी जानकारी ली है।
n–
n-
nn
n
nमरीज के परिजनों ने जो आरोप लगाया है, उस पर जानकारी ली गई है। बिजली कट होने से वेंटिलेटर चार घंटे बंद रहने के आरोप सही नहीं हैं, क्योंकि यूपीएस का वैकअप लगा है। बिजली कट होने के दौरान भी वेंटिलेटर चलते रहते हैं। पूरे मामले में वार्ड एवं बिजली व्यवस्था देखने वालों से रिपोर्ट मांगी है।
nडॉ. अवतार सिंह, संयुक्त संचालक संजयगांधी अस्पताल रीवाn