n-मनिकवार उप स्वास्थ्य केन्द्र की घटना, व्यवस्था पर उठे सवाल
nरीवा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत लगातार खराब होती जा रही है। रविवार को मनिकवार उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लाई गई महिला घंटों तड़पती रही। अस्पताल के गेट पर ताला बंद कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे । जिसकी वजह से 108 एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव हो गया। इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म भी दिया लेकिन वह अधिक देर तक जिंदा नहीं रह सकी और उसकी मौत हो गई। 
nअंचल के लढ़ गांव से ममता रावत पत्नी सुखलाल 30 वर्ष को प्रसव के लिए आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 से मनिकवार लाया गया था। महिला की हालत गंभीर हो रही थी इस कारण उसे मनिकवार से रीवा भी तत्काल नहीं पहुंचाया जा सकता था। इसी कारण महिला के साथ आई अन्य ग्रामीण महिलाओं ने ही एंबुलेंस में उसका प्रसव कराया। जिसके करीब 20 मिनट बाद नवजात बच्ची की भी मौत हो गई। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में कर्मचारियों की और अन्य संसाधनों की भारी कमी बताई जा रही है। संविदा कर्मचारियों के भरोसे ही अधिकांश स्थानों की स्वास्थ्य व्यवस्था है।

nn

– कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारी
nइन दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कलेक्ट्रेट के सामने चल रही है। जहां पर जिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनात हमला भी क्रमबद्ध तरीके से हड़ताल पर पहुंच रहा है । इसका असर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर तेजी के साथ पड़ रहा है दवाओं का वितरण भी अधिकांश जगह पूरी तरह से ठप हो गया है।

Share.
Leave A Reply