Saturday, February 8

Aadipurush : फिल्म आदिपुरुष शुरू से ही विवादों में उलझती जा रही है। बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाद दुनियाभर में चर्चित हुए साउथ के सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। कुछ समय पहले भी फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ था, जिस पर बड़ा विवाद हुआ और देशभर में जगह-जगह लोगों ने प्रदर्शन किया। अब एक बार फिर से पोस्टर जारी हुआ है जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है। इस पोस्टर में माता सीता की लुक को लेकर आपत्ति उठाई गई है। फैंस ने कहा है कि माता सीता ने आदर्श नारी का स्वरूप प्रस्तुत किया था लेकिन फिल्म में बिना सिंदूर के उन्हें दिखाया गया है। 
nइसके पहले के पोस्टर में रावण के लुक पर आपत्तियां उठाई गई थी। फिल्म में शैफअली खान, कृति सेनन सहित कई चर्चित चेहरे शामिल हैं। बढ़ते विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज डेट भी पीछे की गई थी लेकिन फिर से विवाद उठने के चलते रिलीज की डेट आगे करने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

nn

‘आदिपुरुष’ (Aadipurush) के टीजर लॉन्च के वक्त इसे लेकर खूब विवाद हुआ और कई मामले भी दर्ज हुए। लोगों ने लंकेश रावण के रूप में सैफ अली खान के लुक पर आपत्ति जताई थी। उनकी लंबी दाढ़ी की तुलना मुगलों से कर दी थी। ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मेकर्स को इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने इस फिल्म में कुछ बदलाव भी करने शुरू कर दिए थे जिसके बाद इसके बढ़े बजट को सुन भी लोगों के होश उड़ गए थे।

nn

 

nn

अब जब रामनवमी के मौके पर ओम राउत और फिल्म स्टार्स ने ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज किया तो एक बार फिर विवाद हो गया। ट्विटर पर #Adipurush हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। जहां हजारों ट्वीट्स हैं। कुछ यूजर्स ने इस बार पोस्टर पर खुशी जाहिर की तो ढेरों यूजर्स ने नाराजगी भी।

nn

सैफ अली खान के बाद कृति सेनन के लुक पर भी लोगों ने उंगलियां उठाईं। आरोप लगाया कि मेकर्स ने मां सीता के किरदार के साथ छेड़छाड़ की है। पोस्टर में सिंदूर नहीं लगाया गया है। यूजर ने लिखा- विश्वास ही नहीं हो रहा इस प्रोजेक्ट में मनोज मुंतशिर भी शामिल है। बताओ सिंदूर ही गायब कर दिया।
n—

nn

n

n

nn

n
n

nn

nn

Share.
Leave A Reply