Friday, February 7

 Hate Love Story  

nn

रीवा। प्यार में फेल आशिक ने युवती को मौत के घाट उतारा था। रात भर उसने प्रेमिका से मिलने का प्रयास किया, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाया तो सुबह घर से बाहर निकली युवती को उसने मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
nहनुमना थाने अमहा वासुदेव निवासी सुनीता प्रजापति (20) पिता राजबहोर का गुरुवार की सुबह घर के पीछे शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में युवती की गला घोंटकर हत्या करने की जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित कर संदिग्धों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। पुलिस ने जब संदिग्धों की जानकारी जुटाई तो घटना दिनांक की रात विनोद प्रजापति के गांव में आने की जानकारी मिली, जिसका युवती से प्रेम प्रसंग चलता था। पुलिस ने तत्काल उसको पूछताछ के लिए उठाया तो आरोपी ने उसकी हत्या करना स्वीकार किया।

nn

———–
nपांच माह पहले हो चुकी थी युवती की शादी

nn

पकड़े गए आरोपी ने जो खौफनाक कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। युवती का आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग चलता था, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी वह युवती से शादी नहीं कर पाया। पांच माह पूर्व युवती की शादी हो गई और वह अपने ससुराल चली गई। उसने युवक से दूरियां बना ली, जिससे वह युवती से काफी नाराज था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
n———–
nऐसे दिया वारदात को अंजाम, हाइपर प्रवृत्ति का था आरोपी
nअमहा गांव में आरोपी की मौसी रहती थी। युवती के मायके आने की जानकारी मिलने पर वह मौसी के घर आया था, जहां वह रुका हुआ था। रात में युवती से मिलने की फिराक में वह उसके घर पहुंच गया, लेकिन युवती से मुलाकात नहीं हुई। पूरी रात वह उसका इंतजार करता रहा। सुबह जब युवती तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जागी, तो आरोपी घर के पीछे ही छिपा ही था। उसको देखकर युवती ने वहां से जाने के लिए बोला। इससे गुस्साए आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी हाइपर प्रवृत्ति का था और प्रेमिका द्वारा ठुकाराए जाने से वह काफी नाराज हो गया।
n———–
nदो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
nयुवती और युवक का पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई है। आरोपी दो साल पूर्व अपनी मौसी के घर आया था, जहां उसका युवती से परिचय हुआ। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया जो करीब दो साल तक चला लेकिन पांच माह पूर्व युवती की घर वालों ने अन्यत्र शादी कर दी, जिसे वह स्वीकार नहीं कर पा रहा था। वह युवती से बार-बार मिलने का प्रयास कर रहा था लेकिन युवती ने इनकार कर दिया।

Share.
Leave A Reply