Friday, February 7

 

nn

रीवा। सोहागी पहाड़ में चार साल पूर्व हुई हत्या का बदला लेने  कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। जवा थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया था। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर घटना की फोन कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये है। पुलिस ने घटना में शामिल संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
nदरअसल, जवा थाना क्षेत्र के नेगुरा निवासी निर्दोष मिश्रा पिता बालमुकुंद 22  सुबह कहीं जा रहा था। तभी अंकित कुशवाहा, राहुल कोल व अनुराज कोल ने निर्दोष को स्कूल के पास रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। वारदात के बाद आरोपी ने ही पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खून से लथपथ युवक का शव अस्पताल भिजवाया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले एफएसएल टीम भी मौका मुआयना कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।

nn

 

nn

  योजना बनाकर दिया घटना को अंजाम
nवारदात के बाद एसपी ने विवेक सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, जो गांव के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी अंकित सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। बताया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीेके से इस वारदात को अंजाम दिया है। वह युवक के इंतजार में पहले से स्कूल के पास घात लगाए बैठे थे। 

nn


nचार साल पूर्व हुई हत्या का लिया बदला
nआरोपी अंकित ने चार साल पूर्व हुई चाचा की हत्या का बदला लिया है। चार साल पहले उसके चाचा की सोहागी में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में निर्दोष मिश्रा भी शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। साल भर पूर्व ही वह जमानत पर छूट कर आया था। इसके बाद वह अक्सर पीडि़त परिजनों से विवाद करता रहता था।
n —-

nn

 

nn

nएक युवक पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुराने विवाद को लेकर घटना होने की जानकारी सामने आई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जायेगी।
nविवेक सिंह, एसपी रीवा

Share.
Leave A Reply