Madhya Pradesh Police
nn
रीवा। इंदौर के ग्वालटोली थाना में पदस्थ आरक्षक के ऊपर रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदरिया मोड़ के समीप 2 बदमाशों ने हमला कर दिया। एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पुलिस आरक्षक से बदमाशों ने पैसों की मांग की। जब आरक्षक ने बदमाशों को यह बता दिया कि मैं पुलिस विभाग में पदस्थ हूं, तो बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
nn
घायल आरक्षक को मेडिकल परीक्षण के लिए Sanjay Gandhi अस्पताल Rewa लाया गया। नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हटवा भूधर गांव निवासी संजीव धर द्विवेदी पुत्र श्रीनिवास द्विवेदी इंदौर के ग्वालटोली थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वे अपने रिश्तेदार में मुदरिया चौबान गांव एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे मुदरिया मोड़ के समीप पहुंचे तभी दो की संख्या में बदमाशों ने एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर रहे थे।
nn
इन्होंने मारपीट होते देख अपनी बाइक रोक दी तो आरोपियों ने पहले इनकी बाइक की चाभी छीन ली और इनसे पैसों की मांग करने लगे। इन्होंने भी बदमाशों के सामने अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताया तो बदमाशों ने इनके ऊपर हमला कर दिया। इनके सिर में बदमाशों ने प्रहार कर दिया जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपी स्थानीय हो सकते हैं जो घटना को अंजाम देकर निकल गए।