Vidhansabha election Madhya Pradesh 

nn

रीवा। मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव का उत्तर प्रदेश कनेक्शन भी जुड़ रहा है। कई प्रत्याशियों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश से अनाधिकृत चुनाव प्रचार सामग्री भेजी जा रही है। बार्डर पर पुलिस ने कुछ सामग्री जब्त की है। 
n  
nबॉर्डर में चेकिंग के दौरान फोरव्हीलर वाहन से पुलिस ने बड़ी संख्या में चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है। इस सामग्री में मुद्रक का नाम और संख्या दर्ज नहीं थी जिस पर उसे जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की अब जांच की जा रही है। चाकघाट में बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की है। राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी इंजी. अविनाश शुक्ला के नाम पर यह प्रचार सामग्री छपाई गई थी। फोरव्हीलर वाहन से इसे एक व्यक्ति प्रयागराज तरफ से रीवा की ओर ला रहा था। बॉर्डर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान प्रत्याशी के नाम की प्रचार सामग्री जब्त हुई है। भगवान की फोटो के साथ प्रत्याशी का प्रचार उसमें दर्ज था। उक्त प्रचार सामग्री में मुद्रक प्रकाशक का नाम अंकित नहीं था और न ही संख्या दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में प्रचार सामग्री संदिग्ध मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रत्याशी ने अनधिकृत रूप से प्रचार सामग्री छपाई है जो उनके चुनाव खर्च में जोड़ी जाएगी।

nn

nयूपी से ट्रैक्टर में लोड कर लाया गया 2000 लीटर डीजल बरामद
n  यूपी से ट्रैक्टर में लोड करके लाया गया बड़ी मात्रा में डीजल पुलिस ने बरामद किया है। वाहन चालक के पास डीजल परिवहन की कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है। प्रयागराज तरफ से ट्रैक्टर में लोड कर डीजल रीवा तरफ लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने अनाधिकृत रूप से डीजल परिवहन की सूचना दी जिस पर पुलिस ने सोहागी टोल प्लाजा के समीप घेराबंटी कर दी।

nn

जैसे ही ट्रैक्टर डीजल लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन चालक से डीजल परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 7 प्लास्टिक के ड्रम में १९७५ लीटर डीजल व २५ लीटर पेट्रोल बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित डीजल को थाने ले आई। इस दौरान वाहन चालक चक्रसुदर्शन पाण्डेय निवासी तेहरा थाना गढ़ के खिलाफ धारा २८५ सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि डीजल बिक्री के लिए लाया जा रहा था। गढ़ क्षेत्र के कई गांव में अनाधिकृत रूप से डीजल और पेट्रोल की दुकानों में बिक्री की जाती है और घरों में भी खतरनाक ढंग से स्टॉक करके रखा जाता है जो कई बार हादसे का कारण बन चुका है। एमपी की अपेक्षा यूपी में डीजल सस्ता है जिससे बड़ी संख्या में स्थानिक किसान व ठेकेदार भी डीजल की खेप यूपी से लेकर आते हैं। थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply