Friday, February 7

Randeep Singh Surjewala Congress Leader 

nइटारसी. अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने  आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इन 18 वर्षों में भाजपा ने मध्यप्रदेश को बेच दिया है, इस वक्त मध्यप्रदेश 5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में है और शिवराज कर्ज लेते जा रहे हैं।
nउन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने घबराहट में केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट देने का निर्णय, हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे जैसा निर्णय है। प्रदेश मे कॉंग्रेस की सत्कार बनना तय है. 
nउन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के टिकट वितरण यह शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्लान है ताकि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को डुबोया जा सके। इस बार तो बुदनी भी बचाना मुश्किल है, पूरा मंत्रिमंडल हार रहा है। उनको पता है कि हम तो जा रहे हैं, फिर उनके प्रतिद्वंद्वी नेताओं को भी लपेटना चाहते हैं, कल ही उन्होंने सबको टाटा-बाय-बाय बोल दिया है।

nn

 
nसुरजेवाला ने कहा कि महाकाल लोक उज्जैन में हुई घटना को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस घटना से शिवराज सरकार की पाखंड और प्रपंच की पोल खोलती है।
n  उन्होंने कहा कि जिस बेटी के साथ आनाचार हुआ। वह लड़की 8 घंटे तक महाकाल लोग थाने के क्षेत्र में घूमती रही। शरीर से खून बहता रहा परंतु शिवराज सिंह चौहान की सरकार और शिवराज सिंह चौहान उत्सव मनाते रहे। 
nजब उनके गृहमंत्री से यह पूछा जाता है तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं रिपोर्ट लेंगे।  उन्होंने कहा की सांत्वना का शब्द नहीं बोल सकते हो, तो उन दरिंदों को तो गिरफ्तार करो।

nn

 
nआमसभा को संबोधित करते हुए रणजीत सुरजेवाला ने कहा कि एमपी में 18 साल में 58 हजार महिलाओं से बलात्कार और 68 हजार अपहरण हुए है. अब समय आ गया भाजपा सर्कार के पतन का, एमपी में कॉंग्रेस 175 सीट्स लेकर सरकार बनाएगी.
nउन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कॉंग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाए. भाजपा ने एमपी को लूट लिया. भाजपा का डी एन ए ही किसान, आदिवासी, मजदूर,, महिला, पिछड़ा और युवा विरोधी है. भाजपा ने एमपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है.
nउन्होंने कहा कि एमपी में दो साल में दो करोड़ रोजगार घट गए हैं. सब इंस्पेक्टर की परिक्षा हुए छह साल हो गये, रिजल्ट नहीं आया. पिछले 9 साल में जितनी भी परीक्षाएं हुई, एक का भी रिजल्ट नहीं आया.

nआमसभा को सुरेश पचोरी, गिरिजा शंकर, शर्मा ने भी संबोधित किया. मंच पर शिवा कांत पांडे, संजय गोठी और चंद्र गोपाल मलैया को स्थान मिलने से ये चर्चा रही कि ईन तीनों में से एक प्रत्याशी बनेगा. वहीं नगर अध्यक्ष मयूर जयसवाल ने कार्यक्रम का बेहतर संयोजन किया. 

nn

 

Share.
Leave A Reply