nn

nरीवा। अस्पताल तक मरीज को पहुंचाने के लिए नि:शुल्क 108 एंबुलेंस जब फोन करने के करीब दो घंटे से अधिक समय तक नहीं पहुंची तो परिजन चारपाई पर लेकर ही अस्पताल पहुंच गए। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर सगरा थाना क्षेत्र के सथनी गांव में सुबह करीब 10 बजे आम के पेड़ से गिरने की वजह से हीरालाल द्विवेदी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। बड़ी मुश्किल से फोन रिसीव हुआ तो जल्द वाहन भेजने की बात कही गई। करीब दो घंटे तक परिजनों ने इंतजार किया लेकिन जब एंबुलेंस की उम्मीद समाप्त होने लगी तो वह चारपाई में लिटाकर एक लोडर वाहन में चढ़ाए और उसी से लेकर रीवा पहुंचे। परिजनों ने अस्पताल पहुंचने के बाद भी एंबुलेंस सेवा की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसके पहले भी एक हादसे के दौरान फोन लगाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। 
nअस्पताल के भीतर चारपाई में मरीज को लेकर पहुंचे लोगों को वहां मौजूद मरीज एवं परिजन देखते रह गए। इस दौरान वीडियो और फोटो वायरल हुआ है। जिसके चलते एंबुलेंस सेवा पर सवाल उठाए गए हैं। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. केपी गुप्ता ने जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा है कि कारणों का पता लगाकर कार्रवाई करेंगे।

Share.
Leave A Reply