nरीवा। गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह का दो नवंबर को जन्मदिन होने की वजह से कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने गजमाल से स्वागत किया और केक काटकर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।

nn

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में मेहनत कर उनके पक्ष में माहौल बनाएंगे और जन्मदिन का बड़ा तोहफा देंगे। सुबह से दोपहर तक ताला हाउस में समर्थकों की भीड़ का आना जाना बना रहा। भीठी, महसांव, रौरा, नरसिंहपुर, पंडोखर सहित अन्य गांवों से लोग पहुंचे। इस दौरान बेला से अबध किशोर मिश्रा, महसांव से संजय चौरसिया, सतीश चौरसिया, अंकित चौरसिया, रचित चौरसिया, रवि चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, सुमित चौरसिया, निखिल चौरसिया, पवन चौरसिया, लवकुश चौरसिया, संजय चौरसिया, संदीप चौरसिया, विवेक पाठक, मनोज चौरसिया, रिंकू चौरसिया, सतीश चौरसिया, रामबिहारी विश्वकर्मा करौंदी, के अलावा बड़ागांव से राहुल सिंह, दीपू पाल, मोनू पटेल, पंकज यादव, शोभित यादव, पवन सिंह, के साथ-साथ गंगापुर से रामसखा रावत, सुशील रावत, रामस्वरूप रावत, राजेश रावत, रामपाल साकेत सहित सैकड़ो की तादाद में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। प्रत्याशी कपिध्वज सिंह ने कई गांवों में जनसंपर्क कर कहा है कि उन्हें अवसर मिला तो क्षेत्र का विकास तेजी के साथ कराएंगे।

Share.
Leave A Reply