Kapil Sharma Show Off Air: अपने अंदाज से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा का सोनी टीवी में द कपिल शर्मा शो अब बंद किया जाएगा। इस बात की खबर जैसे ही सामने आई, उनके प्रशंसकों को मायूषी हुई है। कपिल शर्मा के शो प्रशंसक ने केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में हैं। यहां तक की लोग जब भारत आते हैं तो कपिल शर्मा के शो में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को हुई कपिल शर्मा का शो आफ एयर होने वाला है, लोगों ने कहा है कि किसी दूसरे चैनल पर या फिर चाहे यू ट्यूब पर ही प्रसारण हो, यह शो चलते रहना चाहिए।
nn
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि जून में इस सीजन का आखिरी एपिसोड शूट होगा। ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शो टेम्परेरी यानी अस्थाई रूप से बंद हो रहा है।
nn
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma Show) का आखिरी एपिसोड जून में ऑन एयर किया जाएगा, जिसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद कर दिया जाएगा। कुछ समय के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए कपिल शर्मा फिर से टीवी पर वापसी करेंगे। इस खबर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस को थोड़ी राहत दी है।
nn
सूत्र ने बताया कि, “सीजनल ब्रेक हर बार शो की टीआरपी के लिहाज से सही बात हुआ है। इस जरिए मेकर्स शो के कंटेंट और कास्ट में भी हेरफर कर पाते हैं। साथ ही, एक्टर्स को भी एक ब्रेक की जरूरत होती है ताकि तरोताजा होकर शो में लौटें। साथ ही लगातार शो के चलने से उबाऊ और नीरस होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। इसीलिए ब्रेक लेना एक सही प्रयोग होता है।”
nइस सीजन का आखिरी एपिसोड कब तक आएगा? इसका जवाब देते हुए शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘अभी तक ऐसी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। लेकिन तैयारी ये है कि मई के आखिर तक वह शूट को रैप करेंगे। फिर उम्मीद है कि जून तक सीजन खत्म हो जाए।’
nn
nn
The Kapil Sharma Show to go off air temporarily. The last date is yet to be finalised, the team is likely to wrap the shoot in May, and the last episode of the season will air in June. Show will return with some creative and cast changes after few months.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 15, 2023
nn
n