n
nरीवा। कांग्रेस के सेमरिया से प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा है कि उनके घर पर ईडी का छापा पडऩे वाला है। इस संबंध में भाजपा के बड़े नेता द्वारा जानकारी दिए जाने का हवाला देते हुए कहा कि फोन पर धमकी भी मिली है कि शांत नहीं बैठे तो घर पर छापा मारा जाएगा। मिश्रा का दावा है कि बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक के बीच उनके यहां छापा मारा जाएगा और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
nn
यह गोपनीय जानकारी देने वाले भाजपा नेता का नाम तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा है कि अमित शाह के रीवा प्रवास के दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इस तरह की कार्रवाई कर परेशान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके साथ ही पत्नी एवं बच्चों को भी जेल भेजने की तैयारी है ताकि चुनाव में किसी तरह का संवाद जनता के साथ नहीं कर पाएं।
n
n
nn
अब अभय मिश्रा ने इन दावों के साथ नया खुलासा कर मामले को चर्चा में ला दिया है। वहीं इस मामले में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल ने कहा है कि हार के डर से वह ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के चुनावी स्टंट को लोग समझ रहे हैं, इस पर कोई गंभीरता नहीं है।
n——-