रीवा। चुनाव के बीच नेताओं के बगावत को रोकने के लिए कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। सेमरिया में कांग्रेस प्रत्याशी का खुले तौर पर विरोध कर रहे त्रियुगीनारायण शुक्ला को पार्टी ने ग्रामीण इकाई का जिला अध्यक्ष बनाया है। इसके पहले भी वह जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।
nn
वर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा को रीवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसलिए जिले भर में समन्वय बनाए रखने के लिए नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। कुछ दिन पहले ही त्रियुगीनारायण शुक्ला सहित आठ प्रमुख नेताओं ने अभय मिश्रा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया था। इन बागी नेताओं में किसी एक के चुनाव लडऩे की भी आशंका थी, जिसके चलते शुक्ला को अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने विरोध को शांत किया है।
n–
nशहीद मिस्त्री प्रदेश सचिव बने
nरीवा। कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर समाजवादी पार्टी से रीवा सीट पर दावेदारी कर रहे पूर्व शहर अध्यक्ष शहीद मिस्त्री फिर से कांग्रेस में वापस लौट आए हैं। पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है। शहीद ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कहा कि बड़े नेताओं ने उनकी बातों को सुना और समाधान की बात कही है इस कारण वह लौटे हैं।
n————