nरीवा। जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय सिरमौर Rewa के छात्र कार्तिकेय प्रताप सिंह ने सीबीएसइ बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक हासिल किया है। कार्तिकेय गढ़ के नजदीक रक्शा गांव के निवासी जगतबहादुर सिंह एवं कामना सिंह के पुत्र हैं। इन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक परीक्षा में हासिल किया है। इसके पहले भी वह अन्य कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं।
n
n
nn
इस उपलब्धि पर कार्तिकेय के नाना गिरिधर गोपाल सिंह, इंदिरा सिंह, अर्चना सिंह, वीरेन्द्र सिंह डगरदुआ, अनुपना सिंह, उदयभान सिंह, ज्योतिमा सिंह, अजय सिंह, रंजना सिंह, अंबुज सिंह, कल्पना सिंह, श्रेहा सिंह, संज्ञानी सिंह, निशी सिंह, सर्वज्ञा सिंह, गौरी सिंह उर्फ पावनी, मांडवी सिंह, समृद्धि सिंह, राजीव सिंह लकी, स्वप्निल सिंह, शक्ति सिंह, जयदीप सिंह Tandan, राज्यवर्धन सिंह आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।
nn
n———-
nकक्षा पांच में 82 और आठ में 76 प्रतिशत आया रिजल्ट
nरीवा। कक्षा पांच और आठवीं की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस साल परीक्षा हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की तर्ज पर आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा की पूरी निगरानी राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से की गई। परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्रों के अभिभावक और स्कूलों के शिक्षक भी परेशान हुए। काफी देर तक सर्वर की समस्या बनी रही। जिसके चलते सायं तक अधिकांश छात्र अपना परिणाम नहीं जान पाए थे। यह समस्या केवल रीवा ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी बताई गई है। जारी किए गए परिणाम में कक्षा पांच में ८२.४७ प्रतिशत और कक्षा आठ में ७३.४३ प्रतिशत रीवा जिले का परिणाम रहा है। यह परिणाम संतोष जनक नहीं माना जा रहा है। इसकी समीक्षा बाद में विभागीय अधिकारी करेंगे। इस परिणाम की खराबी की प्रमुख वजह को परीक्षा के पैटर्न को भी माना जा रहा है। बोर्ड परीक्षा थी और इसमें अधिकांश प्रोटोकाल हायर सेकंडरी और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर पालन किए गए। जिसके चलते छात्रों में तनाव भी परीक्षा को लेकर बना था। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब रहा है और वह अनुत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी और उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इससे स्कूलों में शिक्षकों का कार्य बढ़ेगा। विशेष कक्षाओं को लेकर अभी तिथियां घोषित नहीं हुई हैं।
nजिला परियोजना समन्वयक देवकरण मिश्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम जो आया है, उसको लेकर ब्लाकवार समीक्षाएं होंगी। जहां पर कमियां रह गई हैं उन्हें सुधारने का प्रयास किया जाएगा।