Friday, February 7

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan:  ईद के मौके पर आई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (KKBKKJ) रिलीज हुई है। लेकिन उम्मीद के विपरीत यह फिल्म परफॉर्म नहीं कर पाई है। सलमान खान, पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari) और राघव जुयल (Raghav Juyal) जैसे स्टारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन ही निराश कर दिया है। कमाई लेकर देखें तो शाहरुख की पठान के मुकाबले यह किस तरह मुंह के बल गिरी है। 

nn

KKBKKJ की  पहले दिन की कमाई!
nशुरुआती अनुमानों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म KKBKKJ  ने पहले दिन बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया है और इनकी पहले दिन की कमाई करीब  12.5 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। वहीँ अड्वान्स बुकिंग में भी KKBKKJ  के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं रहे।  इससे ज्यादा अडवांस बुकिंग ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), केजीएफ 2 (KGF 2) और पठान (Pathaan) की  थी। बतादें कि KKBKKJ  पलक तिवारी और शहनाज गिल ने डेब्यू भी किया है और राम चरण का भी कैमियो रोल है लेकिन इन सबके बावजूद सलमान खान की फिल्म अपना जादू फैंस पर नहीं चला पाई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन थोड़ा बेहतर हो जाए। 

Share.
Leave A Reply