n
n
n
मुंबई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने शादी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी है। उनके चाहने वालों ने दोनों को बधाई दी है। जसप्रीत ने यह शादी टीवी की मशहूर एंकर संजना गणेशन के साथ की है। n
n
बीते लंबे समय से दोनों के बीच नजदीकी संबंध बढ़ रहे थे, इसके कयास भी लगाए जा रहे थे कि दोनों इस दोस्ती को रिश्ते का नाम दे सकते हैं।
इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने शादी कर लेने की जानकारी अपने प्रसंसकों के साथ शेयर की है। बताया गया है कि कि बुमराह शादी के लिए अधिक समय चाहते थे। इसलिए उन्होंने अंतिम टेस्ट और टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। अब शादी के बाद बुमराह जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापस कर सकते हैं।
n
n
n
इस शादी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी जसप्रीत बुमराह को शादी की बधाई दी है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘बुमराह और संजना को इस नए सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप दोनों जीवन भर खुश रहें, यही कामना है। इसके साथ ही क्रिकेट जगत के प्रसंशकों ने देश-दुनिया से बधाइयां दी हैं।