nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को जारी की गई अंकसूची त्रुटिपूर्ण है। जिसकी वजह से जो छात्रों को अंकसूचियां मिली हैं उनके चलते परीक्षा में पास होने के बावजूद छात्र अगली कक्षाओं में प्रमोट नहीं हो पाए हैं। ऐसे छात्रों की संख्या रीवा सहित सभी जिलों में है।
nn
कई छात्रों की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए सभी प्राचार्यों और केन्द्राध्यक्षों को पत्र लिखा है कि जिन छात्रों को अनुत्तीर्ण होने की अंकसूची दी गई है, उसे वापस लेकर विश्वविद्यालय में जमा कराया जाए। जहां से नए सिरे से अंकसूची जारी की जाएगी। बताया गया है कि यह त्रुटि उन छात्रों की अंकसूची में अधिक है जिन्हें अनुत्तीर्ण लिखा गया है।
nn
अंकसूची में अनुत्तीर्ण लिखे जाने की वजह से छात्र अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाए हैं। इसकी जांच विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई है। जिसमें पाया गया है कि अंकों की गणना के दौरान त्रुटियां करते हुए सैकड़ों की संख्या में छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों से संकलित कराकर अंकसूची वापस करने के निर्देश के बाद छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गई है। जो छात्र उत्तीर्ण हैं वह भी मांग कर रहे हैं उनके अंकों का भी परीक्षण किया जाना चाहिए। इस संबंध में कुलपति और कुलसचिव को आवेदन दिए गए हैं। कहा गया है कि उनके अंकों का भी परीक्षण कराया जाए।
n
n– क्रेडिट अंक सही नहीं चढ़ाए जाने से समस्या हुई
nनई शिक्षा नीति के अनुसार ४० क्रेडिट की परीक्षा हुई है। जिसमें छात्रों को २० क्रेडिट अंक हासिल करना अनिवार्य है। जिन छात्रों ने यह अंक प्राप्त कर लिया है उन्हें भी अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है। इस त्रुटि की वजह से सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रभावित हुए हैं। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि सभी ऐसी सभी अंकसूचियां वापस कराई जाएंगी जिनमें छात्रों को अनुत्तीर्ण लिखा गया है, इसके बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
n————–
n
nn
n
nअंकसूची जारी करने में कुछ लिपिकीय त्रुटियां हुई हैं। वैकल्पिक विषयों की परीक्षा देने वाले छात्र जिन्हें २० क्रेडिट से अधिक अंक मिले हैं, उन्हें प्रमोट करना था लेकिन वह नहीं लिखा है। इसलिए ऐसी अंकसूचियां वापस मंगाई है और नए सिरे से क्रेडिट जोड़कर परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।
nआरके सोनी, परीक्षा नियंत्रक एपीएसयू रीवा
n— —————n