Saturday, February 8

रीवा। मध्यप्रदेश में इनदिनों भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।  रीवा में यात्रा के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब कुर्सी पर बैठने को लेकर दो नेताओं की भिड़ंत हो गई। इस यात्रा के जिला संयोजक बनाए गए राजगोपाल मिश्रा उर्फ चारी अपने निर्धारित कुर्सी के पास खड़े थे। इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पटेल के पिता राम सिंह पटेल ने चारी को धक्का देकर उनकी कुर्सी पर बैठ गए। इस पर चारी नाराज हो गए और कहा कि यदि बैठना था तो कहना चाहिए धक्का देकर बैठना गलत है। मंच पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उस समय मंच पर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रविकिशन सहित कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेता जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

nn

बढ़ते विवाद को देखते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने समझाइश दी और मामले को शांत कराया। 

nn

विवाद करनेवाले नेता अलग अलग गुटों के हैं। राम सिंह पटेल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गुट के हैं तो राजगोपाल चारी जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के करीबी हैं। 

nn

कुछ दिन पहले ही यात्रा में सेमरिया में खुलकर गुटबाजी सामने आई थी। उस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।

nn

nn