Bulandshahar Uttar Pradesh 
n
n  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें वाट्सएप पर हुई बातचीत की चैट वायरल हो रही है।  इसमें दावा है कि एक कालेज छात्रा को वहीं के शिक्षक ने प्रेक्टिकल में नंबर देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया है। चैट में इस बात का भी उल्लेख है कि लड़की से कुछ निजी फोटो संबंधित शिक्षक ने मंगा लिए थे और उसके बाद से वह लगातार ब्लैकमेल कर उससे और फोटो की मांग कर रहा था। साथ ही धमका रहा था कि यदि उसकी बात नहीं मानेगी तो फोटो वायरल कर देगा। चैट में दावा है कि कपिल नाम के शिक्षक ने इस तरह का दबाव बनाया था। 
nयह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की बताई गई है। जिसको लेकर संबंधित नर्सिंग कालेज के प्रबंधन ने भी पुलिस को सूचना दी है और जांच की मांग उठाई है। प्रबंधन ने कहा है कि जिस लड़की के नाम पर यह सब वायरल हो रहा है, उस नाम का एडमिशन ही कालेज में नहीं है। साथ ही यह भी आरोप है कि  कालेज को बदनाम करने की साजिश चल रही है, इसलिए फर्जी रूप से चैट वायरल हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

nn

nn

nयह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई करने और उसके घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग उठा रहे हैं।

nn

 

Share.
Leave A Reply