nरीवा। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में हो रहे इंडक्शन प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया। नव प्रवेशित छात्रों को कालेज की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम बीते कई दिनों से चल रहा था। समापन अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन पहुंचे। प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी।
nn
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई पूरी लगना से करना है इस बात का ध्यान रखें, यह अवसर माता-पिता के सपनों को साकार करने,नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम से बचने, अपनी हॉबी से हमेशा जुड़े रहने, राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने का है। पुलिस अधीक्षक ने कहा मेरी भी इच्छा अच्छा इंजीनियर बनने की थी लेकिन किस्मत मुझे इस पद पर ले आई। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और अपनी पढ़ाई पर अपना 100 प्रतिशत देने की बात की। कालेज में सोलर एनर्जी पर किए गए नवाचार की कलेक्टर-एसपी ने सराहना की। इस दौरान डाक्टर उत्तम द्विवेदी ने भी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर बीआर घोरमारे ,प्रोफेसर विकास शर्मा, प्रवीण नागेश, शमी पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।