Friday, February 7

nरीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं इस बार नहीं होंगी। अद्र्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन समय पर होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसी के चलते अद्र्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि जो दिसंबर के पहले हो जानी थी, उसे बढ़ाकर जनवरी में कर दिया गया है। विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश तो अभी स्कूलों को इस संबंध में नहीं भेजा गया है लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिली सूचना के चलते प्राचार्यों को इसकी जानकारी दी गई है। अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं कक्षा नौ से लेकर हायर सेकंडरी तक की 2 जनवरी से शुरू की जाएंगी। इसी बीच बोर्ड परीक्षाएं भी एक मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करने के लिए कहा गया है। प्री-बोर्ड को लेकर आदेश जारी नहीं होने की वजह से शिक्षक और छात्र दोनों में असमंजस बना हुआ है। एक बार स्थगित किए जाने के बाद अद्र्धवार्षिक परीक्षा दो जनवरी से प्रारंभ करने के लिए कहा गया है यह 11 जनवरी तक चलेगी। एक महीने बाद प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी। समय सारणी के अनुसार कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए आधे घंटे पहले छात्र-छात्राओं को सेंटर पर पहुंचना होगा। ऐसे में जनवरी माह में कड़कड़ाती ठंड में छात्र-छात्राएं परेशान होंगे। वहीं 9वीं और 10वीं की परीक्षा दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

nn

n– अद्र्ध वार्षिक परीक्षा के साथ ही प्रायोगिक भी लेना होगा
nअद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं का जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसमें दो से 11 जनवरी तक लगातार परीक्षाएं होंगी। इस बीच प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। प्राचार्यों से कहा गया है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार इसी अवधि में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं। छात्रों में लगातार परीक्षाओं के नाम पर तनाव भी नहीं बने इस कारण भी प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम टाला गया है।
n—
nअर्ध वार्षिक परीक्षा का ऐसा है कार्यक्रम
n-कक्षा 10वीं
n-2 जनवरी – अंग्रेजी
n-3 जनवरी – गणित
n-4 जनवरी – हिन्दी
n-5 जनवरी – वोकेशनल कोर्स
n- 6 जनवरी – विज्ञान
n- 7 जनवरी – संस्कृत, उर्दू, मराठी
n- 9 जनवरी – सामाजिक विज्ञान
n————
nकक्षा 12वीं
n- 2 जनवरी – भौतिक शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्यनन
n- 3 जनवरी – बायोटेक्नालॉजी, वोकेशनल कोर्स
n- 4 जनवरी – रसायन शास्त्र, लेखाशास्त्र
n- 5 जनवरी – अंग्रेजी
n- 6 जनवरी – जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास
n- 7 जनवरी – हिन्दी
n- 9 जनवरी – मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस
n- 10 जनवरी – संस्कृत, उर्दू, मराठी
n- 11 जनवरी – समाज शास्त्र
n —–
n-

nn

n

nअर्द्ध वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम विलंब होने की वजह से इस बार प्री-बोर्ड का आयोजन नहीं होगा। छात्रों पर लगातार परीक्षाओं से गुजरने का तनाव नहीं रहेगा और वह मुख्य परीक्षा ठीक से दे पाएंगे।
nगंगा प्रसाद उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा

n

Share.
Leave A Reply