nn
nरीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज (SS Medical college Rewa) में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग के मामले की जांच पूरी हो गई है। जिसकी रिपोर्ट मेडिकल कालेज के डीन को सौंप दी गई है। यह रिपोर्ट कालेज द्वारा गठित एंटी रैगिंग कमेटी को भेज दी गई है। कमेटी की बैठक बुधवार को दोपहर 12 बजे से बुलाई गई है। जहां पर जांच रिपोर्ट खोली जाएगी और छात्रों के दोनों पक्षों के बयान और तथ्यों के आधार पर तय किया जाएगा कि किस तरह की भूमिका रही है। मेडिकल कालेज के एक जूनियर छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन सीनियर छात्रों पर आरोप लगाया है कि वह कई महीने से लगातार रैगिंग कर प्रताडि़त कर रहे हैं।
nn
मारपीट करने के साथ ही रुपए भी अवैधानिक रूप से वसूलने की शिकायत थी। इस पूरे मामले में मेडिकल कालेज के डीन से विभाग ने रिपोर्ट तलब की है। एक ओर रैगिंग रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह से छात्रों को प्रताडि़त किए जाने के मामले सामने आने के चलते कालेज की छवि भी प्रभावित हो रही है। मेडिकल कालेज के डीन ने हास्टल के वार्डन डॉ. आदेश पाटीदार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। जिस पर जांच टीम ने पहले पीडि़त छात्र का बयान दर्ज किया इसके बाद आरोपी छात्रों से उनका पक्ष जाना गया। साथ ही अन्य छात्रों एवं कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है ताकि यदि किसी तरह की रैगिंग से जुड़ा मामला हो तो वह स्पष्ट हो सके।
n–
nयूजीसी का सभी कालेजों को निर्देश
nकालेजों और विश्वविद्यालयों में होने वाली रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सख्ती के साथ कदम उठाने के लिए कहा है। यूजीसी के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग का सभी कालेजों के पास पत्र आया है। जिसमें कहा गया है कि कालेजों में रैगिंग रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। छात्रों से नियमित संवाद होता रहे और उनसे जानकारी ली जाए कि किसी तरह की प्रताड़ता तो नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं कालेज परिसर में छात्रों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड लगाए जाएं कि यदि कोई उनकी रैगिंग लेता है तो कहां पर शिकायत की जानी चाहिए। सभी कालेजों से कहा गया है कि रैगिंग के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं और इसकी सूचना विभाग को भेजी जाए।
n========