nn
रीवा। कक्षा पांच में पढऩे वाली एक बच्ची को रास्ते से अगवा कर बलात्कार करने के मामले में गांव में तनाव फैल गया है। वारदात के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन ग्रामीण केवल गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हैं। बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने उस पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया जहां पर आरोपी को रखा गया था। उनकी मांग थी कि आरोपी उनके हवाले किया जाए।
nn
nयह वारदात मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां पर एक दिन पहले ही कक्षा पांच में पढऩे वाली छात्रा अपने पड़ोस के एक अन्य बच्चे के साथ घर की ओर लौट रही थी। तभी आरोपी अंजनी केवट निवासी दोंदर मिला और यह कहते हुए पीडि़त बच्ची और उसके साथ मौजूद एक अन्य छात्र को अपनी कार में बैठा लिया कि वह भी उनके गांव जा रहा है। उनके गांव में उसकी ससुराल है। इसके बाद आरोपी दोनों को एक अन्य जगह पर ले गया। आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी था, जो अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बच्ची के साथ मौजूद छात्र ने पूरी घटना पहले परिजनों और बाद में पुलिस को बताई है।
nबच्ची की हालत खराब होने के चलते मेडिकल कालेज रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत में सुधार बताया गया है। बच्ची से मिलने पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे थे। बताया गया है कि वह अभी ठीक से बयान देने की स्थिति में नहीं है, पुलिस को उसके ठीक होने का इंतजार है।
nn
पुलिस चौकी के भीतर घुसे ग्रामीण
nगांव में तनाव के बीच बड़ी संख्या में लोग गढ़ी पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गए थे। पुलिस अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और वह स्वयं आरोपी पर हमला करने की नीयति से चौकी में धावा बोल दिया। एक साथ बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी के भीतर घुसने लगे। जिसके चलते पुलिस ने हवाई फायर का भी प्रयास किया। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
n—
nn
n
जिले की गढ़ी चौकी क्षेत्र में एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना पर आरोपी को पकड़ा गया है। चौकी के बाहर लोग जमा थे, वह भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे। सभी को समझाइश देकर शांत कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
nविवेक सिंह, एसपी रीवा
nn