Friday, February 7


मध्यप्रदेश के रीवा की श्रद्धा द्विवेदी भारत की ओर से जापान में अंतर्राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेंगी। अब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक मेडल हथिया चुकीं मिस श्रद्धा पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शिरकत करने जा रही हैं। यह चैंपियनशिप जापान के फुकोका शहर में आयोजित होगी।
nशहर के निपनिया मोहल्ले की निवासी श्रद्धा द्विवेदी पुत्री त्रिलोकीनारायण द्विवेदी शुरू से ही तैराकी में अपना हुनर दिखाती रहीं। अंबाला में खेली गई 18वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में श्रद्धा द्विवेदी एक गोल्ड और तीन रजत पदक हासिल किया था। यहां भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों श्रद्धा को सम्मानित किया गया है। बताया गया है कि श्रद्धा द्विवेदी आठ अगस्त से चौदह अगस्त तक जापान के फुकोका शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पांच अगस्त को रीवा से रवाना होंगी। गौरतलब है कि केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 की छात्रा रहीं श्रद्धा द्विवेदी ने एलएनआईपीई कॉलेज  ग्वालियर से मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
nसरई पाली में है स्पोर्ट टीचर
nश्रद्धा द्विवेदी वर्तमान में नवोदय विद्यालय सरई पाली (छत्तीसगढ़) में स्पोर्ट टीचर हैं। उसका चयन भारत की तैराकी टीम में गत दिनों हुआ है। श्रद्धा को फोटोग्राफी, तैराकी और अध्ययन का भी शौक है। उसकी मां श्रीमती बविता द्विवेदी गवर्नमेंट क्र. 2 रीवा में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि पिता त्रिलोकीनारायण द्विवेदी पेशे से कृषक हैं।
nदेश के बाहर तैराकी में हिस्सा लेने वाली श्रद्धा रीवा की पहली बेटी
nअंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तैराकी के क्षेत्र में भाग लेने वाली श्रद्धा द्विवेदी रीवा की पहली लडक़ी बन गई है। इसके पहले कबड्डी में दर्शना वाकड़े ने एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था
n
n18वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेकर श्रद्धा ने कुल चार पदक हासिल किए थे। जिसमें एक गोल्ड मेडल और तीन रजत पदक शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply