Madhya Pradesh police
nn
रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस ने 29 May 2023 को हुई 19 साल की युवती की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के जो कारण बताए वह चौंकाने वाले हैं। एक नाबालिग भाई (17) ने बहन को मोगरी (लकड़ी का बेट) से पीट कर महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया था, क्योंकि जींस का पैंट फटने से नाराज बहन ने उसे डांट दिया था। बड़ी बहन (26) ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था।
nn
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से युवती को संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। वहां फांसी लगाने की जानकारी दी गई थी। चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें पीडि़ता की मौत हेडइंजुरी से होने की जानकारी सामने आई। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी। टीम ने जब घटना के समय घर में मौजूद परिजनों को बुलाकर पूछताछ की तो इस घटना का सच सामने आ गया।
n————-
nn
nघटना दिनांक को युवती अपने छोटे भाई के साथ घर में थी। छोटा भाई उसका जींस का पैंट पहन रहा था, जो फट गया। इस बात पर युवती का अपने भाई से विवाद हो गया। नाराज भाई ने मोगरी से उसके सिर पर मारा। इससे युवती की मौत हो गई। कुछ देर बाद उसकी बड़ी बहन घर आई तो भाई ने पूरी घटना बताई। बड़ी बहन ने उसके गले में दुपट्टा बांधा और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना की सत्यता सामने आ गई। घटना में प्रयुक्त मोगरी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग भाई व बड़ी बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
nn
————-
nn
nबड़ी बहन ने पूछताछ में युवती को झगड़ालू स्वभाव का बताया। वह बात-बात पर घर वालों से झगड़ा करती थी और छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज हो जाती थी। घटना दिनांक को भी वह जींस फटने की बात पर छोटे भाई से झगड़ा कर रही थी।
nn
————-
nn
nn
n
युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजुरी से मौत की जानकारी सामने आई, जिस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उसकी हत्या छोटे भाई ने मोगरी मारकर की थी और बड़ी बहन ने उसको आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। आरोपी युवती व उसके भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
nशिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवाn
nn
————-