n
nरीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक बार फिर जटिल प्रक्रिया के आपरेशन को अपनाते हुए महिला को नया जीवन दिया है। कुछ समय पहले एक २३ वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की समस्या लेकर चिकित्सकों के पास पहुंची थी। जिसका पूरी तरह से परीक्षण करने पर पाया गया कि महिला की किडनी के पास की दोनों नसें ब्लाक हो चुकी हैं, जिसकी वजह से उसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है। इसकी वजह से महिला को दूसरी कई समस्याएं भी हो रही थी।
nn
गर्भधारण नहीं कर पाने की समस्या भी इसी की वजह से हो रही थी, जिसके चलते महिला चिकित्सकों ने सुपर स्पेशलिटी के हृदयरोग विशेषज्ञों से परामर्श लेने के लिए कहा था। सुपर स्पेशलिटी के हृदयरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीडी त्रिपाठी के निर्देशन पर पूरी जांच प्रक्रिया के बाद आपरेशन किया गया। इसके पहले महिला को चार प्रकार की दवाएं एक साथ देकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने का प्रयास किया गया था। इसके बावजूद नियंत्रण नहीं हुआ तब आपरेशन का निर्णय लिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह की समस्या कुछ ही लोगों में होती है। इसे रेसिस्टेंट रिनोवस्कुलर हाइपर टेंशन कहा जाता है। चिकित्सकों ने रीनल एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के जरिए किडनी से हार्ट की ओर जाने वाली नशों को एक साथ खोल दिया। इसके बाद अब महिला का ब्लड प्रेशर सामान्य बताया गया है। इस आपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ. वीडी त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप कुर्मी, डॉ. हिमांशु गुप्ता के साथ ही तकनीशियन जय मिश्रा, सत्यम, मनीष, सुमन, आकांछा आदि शामिल रहे।
n-
nरेसिस्टेंट हाइपर टेंशन की यह होती है वजह
nडॉ. वीडी त्रिपाठी बताते हैं कि रेसिस्टेंट रिनोवस्कुलर हाइपर टेंशन को कंट्रोल करने के लिए तीन से चार दवाएं एक साथ देनी पड़ती हैं। कई बार इसके बावजूद यह कंट्रोल नहीं होता। यह जीवनशैली और अनुवांशिक कारणों से होता है। साथ ही अधिक वजन या मोटापा, धूम्रपान, नमक के अधिक सेवन, मादक पदार्थों का सेवन, गुर्दारोग, हाइपरथायरडिज्म, हाइपोथायराइडिज्म, गुर्दे की आपूर्ति करने वाली रक्त वहिकाओं में असामान्यताएं सहित अन्य कई कारण होते हैं।
n—
n
nn
n
nएक महिला का ब्लडप्रेशर कंट्रोल नहीं हो पा रहा था। जांच के बाद चला कि उन्हें रेसिस्टेंट रिनोवस्कुलर हाइपर टेंशन की समस्या है। किडनी के पास की नसें ब्लाक हो गई थी। ब्लाकेज खुलने के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
nडॉ. वीडी त्रिपाठी, एचओडी हृदयरोग सुपरस्पेशलिटी रीवा
n-n