जियावन थाना क्षेत्र में दबिश, राजस्थान के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
n—
nसिंगरौली. यूपी झांसी से अनपरा-सिंगरौली के रास्ते बिहार जा रही 60 लाख रुपए की शराब और ट्रक को जियावन पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के हाथ दो दो अंतरराज्यीय तस्कर भी लगे हैं। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस शराब तस्करी में छह राज्यों का गठजोड़ मिला है। आरोपी राजस्थान के हैं। कार्रवाई मप्र में हुई। पंजाब की शराब शराब यूपी से बिहार जा रही थी। जबकि, ट्रक त्रिपुरा का है।
nएसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब से भरा ट्रक टीआर 01 एयू 1898 झांसी यूपी से सिंगरौली-अनपरा के रास्ते बिहार जाने वाला है। एसपी ने तत्काल बरगवां टीआइ आरपी सिंह व जियावन पुलिस टीम को सक्रिय किया। जैसे ही ट्रक ने सीधी के रास्ते सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में प्रवेश किया पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में 550 पेटी यानी पांच हजार लीटर शराब जब्त कर लिया। इसकी कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई।
n————
nये हैं आरोपी, त्रिपुरा का ट्रक
nदो आरोपी फतेह सिंह दावी पिता रंजीत सिंह दावी निवासी पुनालीवाडा थाना दोवड़ा डूंगरपुर राजस्थान व करण सिंह पिता नाहन सिंह निवासी मुगेड़ थाना सावला जिला डूंगरपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ट्रक वाहन का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है। वाहन मालिक का नाम संजीत शिल बताया गया है। कार्रवाई में एसआइ भीपेन्द्र पाठक, लालमणि साकेत, एएसआइ मोहनलाल प्रजापति, अंगिरा पाठक, प्रधान आरक्षक बंसलाल प्रजापति, नीरज सिंह, आरक्षक राजेश प्रजापति शामिल रहे।
n————
nपंजाब राज्य की हैं शराब की पेटियां
nपुलिस ने बताया कि शराब की पेटियां पंजाब राज्य की हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि झांसी से खेप बिहार जा रही थी। शराब के प्रदार्यकर्ता व ग्राहक के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी आगे और खुलासा हो सकता है। बताया गया कि जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
n————
nतस्करी में कई बड़ा गिरोह शामिल
nपुलिस ने बताया कि एक ट्रक अवैध शराब की पेटियां बिहार पहुंचाई जा रही थीं। तस्करी के इस पूरे मामले में बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। इसका पता लगाने के लिए कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। नशा की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने का काम पुलिस कर रही है।
n—————————–
Saturday, February 8
Breaking News
- Rewa : कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के फर्म में सेंट्रल जीएसटी का छापा
- Mauganj : सर्राफा व्यापारी पर सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने किया फायर
- नागपुर से मिलने आई युवती के साथ प्रेमी ने किया बलात्कार, फिर कराया कुंभ स्नान के बाद प्रयागराज में छोड़कर भागा
- हेकड़ीबाज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने पर आईजी ने की बड़ी कार्रवाई
- आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाने पर तिलमिलाई पुलिस, छात्रों को किया गिरफ्तार
- ऐसी भी लव स्टोरी! लाखों के फोन, लहंगा और ज्वेलरी खरीदवाया, बाद में दे दिया धोखा
- मोनालिसा की खुली किस्मत, बालीवुड से बुलावा आया
- महाकुंभ में भगदड़ के बाद नेशनल हाइवे में कई किलोमीटर का जाम