nरीवा। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से दिनदहाड़े दम्पत्ति का फोरव्हीलर व बाइकों में सवार होकर आए आरोपियों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हरकत में आई दो जिलों की पुलिस ने घेराबंदी करके दम्पत्ति को सकुशल मुक्त करवा लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार हुए है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सिटी कोतवाली थाने के रतहरा की घटना बताई जा रही है।
nn
धमेन्द्र तिवारी पिता लवकुश तिवारी 26 वर्ष निवासी सहेबा थाना मनगवां अपनी पत्नी अंजली तिवारी के साथ आटो में सवार होकर रीवा आ रहा था। आटो जैसे ही सिटी कोतवाली थाने के रतहरा के समीप पहुंचा तभी पीछे से कार में सवार होकर चार की संख्या में आरोपी आए और उन्होंने आटो को ओवरटेक कर रोक लिया। मोटर साइकिल से कुछ अन्य आरोपी भी आ गए और उन्होंने आटो में बैठे दम्पत्ति पर पिस्टल अड़ाकर उनको आटो से उतारा और अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
nn
आटो चालक उनके गांव का था जिसने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसको भी धमकियां दी और भगा दिया। दिनदहाड़े दम्पत्ति को बैठाकर आरोपियों ने अपहरण कर लिया और सतना की ओर भाग दिये। घटना की सूचना डायल 100 को आई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल समान थाना प्रभारी जेपी पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर साइबर सेल को अलर्ट कर दिया। साइबर मदद से थाना प्रभारी ने टीम लेकर बदमाशों का पीछा कर लिया। वे सतना तरफ भागे थे जिस पर सतना पुलिस को सूचना दी गई।
nn
आरोपी अमरपाटन, मैहर थाने से निकलने में कामयाब हो गए लेकिन अमदरा थाने की पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रोक लिया। कार में सवार दम्पत्ति को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। समान थाने की पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर रीवा ले आई जिनको सिटी कोतवाली थाने के हवाले कर दिया गया। सिटी कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
n—
nभाई को फोन कर मांगी 70 हजार की फिरौती
nअपहरण के बाद आरोपियों ने युवक का मोबाइल बंंद कर दिया था। एक दूसरे मोबाइल से उन्होंने भाई को फोन कर खाते में सत्तर हजार रुपए डालने के लिए बोला जिसके बाद उनको छोड़ेगा। अचानक इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। वे पैसों का इंतजाम कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको बरामद कर लिया। आरोपी दम्पत्ति को जबलपुर तरफ लेकर जा रहे थे जहां फिरौती की रकम मिलने के बाद उनको छोड़ते।
n–
nपैसों के लेनदेन का विवाद आया सामने
nप्रारंभिक जांच में आरोपियों का अपहृत युवक से पैसों के लेनदेन का विवाद सामने आया है जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है। आरोपियों के मुताबिक युवक ने उनसे 70 हजार रुपए लिये थे जो वह वापस नहीं कर रहा था। यह रुपए वापस पाने के लिए वे उसे अपने साथ ले गए थे। हालांकि ऐसे किसी लेनदेन के साक्ष्य आरोपियों ने पेश नहीं किये है। फिर भी पुलिस उनके बयानों की तस्दीक कर सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
n—
nनाबालिग सहित पांच गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
nपुलिस ने नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी हर्षवर्धन सिंह पिता विजय सिंह 24 वर्ष निवासी रतहरा, अमन मिश्रा पिता नागेन्द्र मिश्रा 21 वर्ष रतहरा, आदित्य उर्फ विक्रम सिंह पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान, पंकज शर्मा पिता रामदास शर्मा 28 वर्ष निवासी बांसघाट थाना सिविल लाइन व एक नाबालिग शामिल है। पीडि़त के मुताबिक आरोपी ज्यादा थे जो उनको गाड़ी में बैठाने के बाद घटनास्थल से वापस चले गए। चार लोग उनको लेकर निकले थे और बेला में दो लोग उतर गए और तीन लोग कार में सवार हो गए। पुलिस इन सभी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
n————