nn

 

nn

रीवा। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। लालगांव चौकी के क्योंटी जलप्रपात की घटना बताई जा रही है। मोहित साहू पिता उमेश साहू २२ वर्ष निवासी भटवा थाना गढ़ अपने दोस्तों के साथ क्योंटी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया था। सभी लोग घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे तभी आधा दर्जन की संख्या में आरोपी सड़क में आ गए और उनको रोक लिया।

nn

आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर गया। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। यहां पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान अंकित, मोनू, शशिकांत, शिवम, हरिओम सहित अन्य के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं युवक के शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है जिसका सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

nn

 इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस अब जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपी आसपास के ही इलाकों के बताए जा रहे है जो घटना के पूर्व जलप्रपात में ही छिपे हुए थे और जैसे ही युवक घर वापस जाने लगा तो उस पर हमला कर दिया। घटना संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी है जो अब उनका लोकेशन ट्रेस कर पकडऩे का प्रयास कर रही है।

nn

 

nn

प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या होने की जानकारी सामने आई है। आरोपियों से युवक का पहले भी विवाद हुआ था जिसकी रंजिश उनके बीच चली आ रही थी। इस रंजिश का बदला लेने के लिए लेने के लिए उन्होंने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। हालांकि वास्तविक कारण तो जांच के बाद ही सामने आयेंगे।

nn

 

Share.
Leave A Reply