nn
n
nभोपाल/रीवा। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को अब अपनी ड्रेस को लेकर किसी बड़े प्राइवेट स्कूल के छात्र के सामने शर्मिंदगी नहीं महसूस होगी। सीएम राइज स्कूलों में जहां अच्छे भवन और जानकार शिक्षकों के साथ स्मार्ट क्लास में पढ़ाई का अवसर मिलेगा वहीं अब छात्रों की ड्रेस को लेकर भी सरकार ने गंभीरता बरती है। इसको लेकर रीवा के सीएम राइज पीके स्कूल की ओर से ही सुझाव दिया गया था। सरकार के स्तर पर इस सुझाव पर अमल करने में कई महीने जरूर लग गए हैं लेकिन अब पूरे प्रदेश के छात्रों को आकर्षक ड्रेस मिलेगी। इसके लिए दिल्ली के नेशनल फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट को यूनिफार्म का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। हैदराबाद के संस्थान से भी कुछ सुझाव लिए गए हैं। स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों में अपने कपड़ों को लेकर उत्साह रहता है। पूर्व में सरकारी स्कूलों के जो यूनिफार्म रहे हैं, वह प्राइवेट स्कूलों की तुलना में रंग एवं डिजाइन को लेकर काफी कमजोर रहे हैं। इसलिए अब बेहतर तरीके से डे्रस तैयार कराई जा रही है।
n
n– तीन भागों में तैयार होगी ड्रेस
nकक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को पहनने के लिए ड्रेस तैयार करने में हर तरह के विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा गया है। छात्रों के लिए यह ड्रेस तीन भागों में जारी होगी। जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक, कक्षा छह से कक्षा आठ तक एवं कक्षा नौ से हायर सेकंडरी तक के छात्रों को अलग रूप से तैयार किया जाएगा। इसमें तीनों भागों का एक ही रंग होगा अथवा उसमें भी कुछ बदलाव होगा, यह कुछ दिन के बाद ही स्पष्ट होगा। ठंड के मौसम के अनुकूल भी ड्रेस तैयार करने के दौरान विचार करने को कहा गया है।
nn
– कक्षा आठ तक मिलेगा नि:शुल्क
n सरकार की योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्रों को ड्रेस नि:शुल्क मिलेगी। इसके बाद कक्षा नौ से कक्षा १२ तक के छात्रों के लिए ड्रेस का खर्च उनके अभिभावकों को वहन करना होगा। जानकारी मिली है कि इस मामले में सीएम हाउस ने जिलों से सुझाव भी मांगे थे। आगे चलकर इसमें सरकार के स्तर से कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
n—
nपीके स्कूल में हेरिटेज बिल्डिंग नहीं गिरेगी, 800 सीटों का बनेगा आडिटोरियम
nरीवा शहर के सीएम राइज पीके स्कूल का पुराना भवन जो करीब 50 वर्ष से अधिक पुराना है। उसके साथ ही और पहले के बने कुछ भवनों को हेरिटेज बिल्डिंग माना गया है और उन्हें नए निर्माण के दौरान नहीं गिराया जाएगा। इंजीनियरों ने इसके अनुसार ही नए भवन की डिजाइन शुरू की है। नए स्कूल भवन के लिए 56 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। यहां पर 800 सीटर आधुनिक आडिटोरियम बनेगा। स्वीमिंग मूल एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी। छात्रों एवं शिक्षकों की सुविधा के लिए मेस, कैफेटेरिया, इंडोर गेम्स आदि की व्यवस्था होगी। बताया गया है कि चार मंजिल के इस भवन में सभी छात्रों को जरूरत पडऩे पर एक साथ एसेंबली में शामिल किया जा सकेगा। प्राचार्य या अन्य जिम्मेदार एक स्थान से खड़े होकर हर कक्षा के छात्रों से सीधा संवाद कर सकेंगे। पीके स्कूल परिसर में ही कुछ हिस्सा पूर्व में छात्रावासों के लिए दिया गया था, अब उक्त छात्रावासों को दूसरी जगह शिफ्ट करते हुए यहां पर छात्रों की सुविधा की अनुसार व्यवस्थाएं बनाने की तैयारी है।
n———-
n
n
nn
n
nछात्रों के ड्रेस अच्छे हों, इसके लिए कई बार वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके चलते नेशनल फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट को जिम्मेदारी मिली है कि वह पूरे प्रदेश के लिए आकर्षक ड्रेस तैयार करें। हम सबका प्रयास है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर माहौल में शिक्षा प्रदान की जाए।
nवरुणेन्द्र सिंह गहरवार, प्राचार्य सीएम राइज पीके स्कूल रीवा
n———–
nn