nटीकमगढ़. पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं में मोबाइल लिए मिले 8 शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इन सभी को मुख्यालय बीईओ कार्यालय टीकमगढ़ बनाया गया है।
nशनिवार से शुरू हुई पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षाधिकारी शक्ति खरे को यहां पर 8 शिक्षक मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्रों पर मिले। ऐसे में इन सभी को निलंबित कर दिया है।
nn
डीईओ खरे ने बताया कि हाई स्कूल डारगुंवा में निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक पन्नालाल अहिरवा एवं गोवर्धन राजपूत मोबाइल लिए मिले। वहीं माध्यमिक शाला हटा के निरीक्षण में प्राथमिक शिक्षक घनश्याम अहिरवार, भरत शुक्ला एवं रामगोपाल शुक्ला भी मोबाइल लिए थे। ऐसे ही हाई स्कूल लखैरा में केंद्राध्यक्ष सुरेंद्र कुमार स्वर्णकार एवं सहायक शिक्षक अरविंद कुमार जैन मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र पर मिले। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में इस लापरवाही पर इन सभी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनका मुख्यालय टीकमगढ़ बीईओ कार्यालय बनाया गया है।