Saturday, February 8

Aadipurush : भारतीय फिल्मों में पहली बार नया प्रयोग किया जा रहा है। बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष को देखने के लिए सिनेमाघरों में एक सीट हनुमान जी के लिए आरक्षित रहेगी। लोगों को फिल्म और आस्था से जोडऩे के लिए यह पहला प्रयोग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ हो रही है। 

nn

“प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शकों ने इस फिल्म की बड़ी उम्मीद से प्रतीक्षा की है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। यह फिल्म रिलीज़ होने में अब बस दो सप्ताह का समय बाकी है, इसलिए निर्माताओं ने प्रचार के अंतिम चरण की शुरुआत की है।

nn

‘आदिपुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म पांच भाषाओं – तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ – में रिलीज़ होगी। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ से पहले, मेकर्स ने घोषणा की है कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। हर स्क्रीनिंग में एक सीट अनसोल्ड रहेगी।

nn

टीम द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया है, “हर जगह जहां रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान की उपस्थिति होती है। हम इस विश्वास को मान्यता देते हैं। इस मान्यता का सम्मान करते हुए, प्रभास की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग करने वाले हर थिएटर इसे बिना एक सीट आरक्षित किए बेचेगा, जो भगवान हनुमान को समर्पित होगी।”

Share.
Leave A Reply