nपाकिस्तान में इनदिनों एक वायरल वीडियो चर्चा में है। इस मामले ने देश की आर्थिक और राजनीतिक बदहाली की चर्चा को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार उसी की चर्चा है। यह वीडियो है पाकिस्तान की माडल और टिकटाक स्टार हरीम शाह का बताया जा रहा है। बीते कई दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था लेकिन इस पर सनसनी तब फैल गई जब हरीम शाह ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा कि उनके प्राइवेट वीडियो लीक हो गए हैं। इसके लिए कुछ करीबियों का नाम भी उन्होंने लिया है।

nn

हाल ही में उन्होंने इस मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि आखिर ये गंदा काम किसके द्वारा किया है. साथ ही बताया है कि ये वीडियो कैसे शुट किया गया है. एक्ट्रेस को जरा सी भी शर्म नहीं आ रही है. वह पहले की तरह की फैंस से बताचीत कर रही है और गंदी वीडियो के लीक होने के बारे में जानकारी दे रही है. बिना देरी किये हम आपको बताते हैं कि ये वीडियो किसने लीक किया है.

nn

हरीम शाह (Hareem Shah)  ने लीक हुए वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि ये वीडियो उनके पुराने दोस्तों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्टार ने जानकारी देते हुए कहा है कि किसी ने उनका फोन चुरा लिया था. जिसके बाद उन्होंने इस कांड को करने वाले संदल खट्टक और आयशा नाज लोगों का नाम भी मीडिया के सामने रख दिया है. इसके इलावा इस वीडियो को लीक करने में किसी का हाथ नहीं है.

nn

उन्होंने यह भी बताया कि वह वीडियो लीक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी होगी. नहीं तो आने वाले समय में ये किसी को भी नुकसान कर सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. उन्होंने उन्होंने बिलाल शाह से शादी की है. लेकिन लोगों को इस शादी से जलन हो रही है. इसलिए वह ऐसा काम कर रहे हैं. मुझे इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है कि मेरा वीडियो लीक हुआ है.

nn

जगजाहिर की थी बिलाल शाह के साथ अपनी लव स्टोरी

nn

यूट्यूबर नादिल अली के शो पॉडकास्ट दौरान हरीम शाह ने अपनी लव स्टोरी को लोगों में वायरल किया गया है. साथ ही हरीम ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिलाल शाह और मैं पहली बार अप्रत्याशित रूप से कराची में एक इवेंट के दौरान मिले थे, जिसके बाद से ही दोनो में दोस्ती होने लग गई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि हमें पता ही नहीं लगा कि कब हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई. एक दिन उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया. लेकिन मुझे लगा कि वह ऐसा फन करने के लिए कर रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने अपने दिल में छुपे सारे राज खोल दिये. फिर दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की.

nn

आपको बता दें कि जनवरी 2021 में हरीम शाह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि वह पाकिस्तान के मुफ्ती अब्‍दुल कव‍ि को थप्पड़ मारती नजर आईं थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि मुफ्ती ने एक टीवी चैनल के बारे में बात करने के चक्कर में गंदे कोमेंट्स करता है. जिसपर गुस्सा होते हुए एक्ट्रेस ने ये काम किया था.

Share.
Leave A Reply