सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजनीति को गरमा दिया है। इस वीडियो में भाजपा का नेता और सीधी के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक कोल जाति के आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते नजर आ रहा था। इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की और आरोपी को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया।
nमुख्यमंत्री ने एनएसए के तहत कार्रवाई के लिए कहा है। जिसके चलते उसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सुबह ही आरोपी के कुबरी स्थित गांव में प्रशासन की टीम पहुंची और उसके मकान की नापजोख शुरू कर दी। जिसके चलते पूरे गांव में सनाका खिंच गया। बुलडोजर से मकान गिराने की कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन भाजपा विधायक के दबाव में है। कार्रवाई की खानापूर्ति की गई है।
n
nआरोपी के पक्ष में काम करती रही पुलिस
nजो वीडियो वायरल हुआ है, वह पुलिस के अधिकरियों के पास चार-पांच दिन पहले ही पहुंच गया था लेकिन वह आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने से पीछे हटते रहे। भाजपा विधायक का प्रतिनिधि होने की वजह से पुलिस ने मामले को उलटा करने का प्रयास किया। जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था। आरोपी प्रवेश शुक्ला के परिवार के सदस्यों की ओर से एक आवेदन पुलिस ने लिया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। इसमें उन युवकों के नाम दर्ज किए गए थे जो आरोपी का वीडियो बनाने में शामिल थे।
n–
n
n
n
n
nवहीं आरोपी पक्ष ने शिकायतकर्ता का एक शपथ पत्र भी बनवाया, जिसमें लिखवाया कि वायरल वीडियो का वह खंडन करता है और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहता। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन मामला जब कांग्रेस ने उठाया तो राजनीतिक हो गया और मुख्यमंत्री को निर्देश देना पड़ा और मामले में कार्रवाई शुरू हुई।
n—n
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।
यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023
nn
n
nn
—
nn
आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे।… pic.twitter.com/JWq84p67Ol
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2023
nn
n