Friday, February 7

nरीवा। राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से जिले के प्राथमिक स्कूलों को अर्ली स्कूल मैथमेटिक्स लर्निंग किट (early school mathematics learning kit) का वितरण किया जाएगा। यह किट उन स्कूलों को दिया जाएगा जहां पर छात्रों का नामांकन अधिक संख्या में है। इसके लिए जिले में क्लस्टर बनाने का निर्देश है और हर क्लस्टर से तीन-तीन स्कूलों का चयन किया गया है। इनको एक-एक किट प्रदान की गई है, जिसका वितरण जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा किया जाएगा। सीएम राइज स्कूलों को इसके चार-चार किट प्रदान किए जाएंगे। डाइट को भी पांच किट वितरित होंगे। रीवा जिले में ऐसे 422 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर अर्ली स्कूल मैथमेटिक्स लर्निंग किट का वितरण किया जाएगा। प्रदेश में अलीराजपुर जिले के सभी स्कूलों में इसका वितरण किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर स्थिति होने की वजह से अलीराजपुर जिले में 1949 किट वितरित करने का निर्देश है। इसके बाद रीवा जिले में ही सबसे अधिक संख्या में किटों का वितरण होगा। एनसीईआरटी द्वारा यह किट तैयार किया गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भी गणित में दक्ष बनाया जा सके। 

nn

n– स्कूलों में किट वितरण के साथ निगरानी के निर्देश
nराज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयक और ब्लाकों में पदस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों में अर्ली स्कूल मैथमेटिक्स लर्निंग किट वितरित कराने के साथ ही आकस्मिक रूप से निरीक्षण भी करेंगे कि इसका उपयोग छात्रों को किस तरह से बताया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर इसकी निगरानी कर सकेंगे। 
n

nn

n  जिलों को मिलने वाली किट 
nरीवा–422
nसीधी-  213
nसतना- 338
nसिंगरौली- 168
nशहडोल- 180
nअनूपपुर- 147
nउमरिया– 112
nपन्ना- 218
nकटनी- 182
n————–

Share.
Leave A Reply