Friday, February 7

n  

nn

 

nn

रीवा। असमाजिक तत्वों ने प्रेमी युगल को बंधक बनाकर न सिर्फ उनके साथ जमकर मारपीट की है, बल्कि रुपए भी छीन लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मऊगंज थाने के टड़हर गांव की है।
nनईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक एक युवती को लेकर मऊगंज के टड़हर जंगल घूमने के लिए गया था। दोनों लोग वहां बैठे थे, तभी आरोपी कुलदीप पांडेय व निक्की पांडेय अपने अन्य साथियों संग पहुंचे और प्रेमी युगल को बंधक बना लिया। पीडि़त वहां से जाने का प्रयास करते रहे, आरोपियों ने नहीं जाने दिया। घंटों उन्हें रोके रखा। इस दौरान उनके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि युवक के जेब में रखे 600 रुपए नकद भी छीन लिए। बड़ी आरजू मिन्नत के बाद आरोपियों ने उन्हें छोडऩे के लिए राजी हुए।

nn

घटना स्थल से किसी तरह जान बचाकर भागे प्रेमी युगल पहले तो सीधीे घर पहुंचे। बाद में युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हितेन्द्र उर्फ निक्की पाण्डेय को घर से गिरफ्तार कर लिया। उससे घटना के संबंध में पूूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

nn

पीडि़त के साथ यह घटना 4 मार्च को हुई थी, लेकिन बदनामी के डर से उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। आरोपियों ने वारदात के बाद मारपीट का वीडियो बना लिया था, जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ आया तो पीडि़त युवक की पहचान कराई। उसे थाने लेकर आई और मामला दर्ज किया।

nn

  जंगल में हुआ था गैंगरेप

nn

जिले के सुनसान इलाकों में नवयुगलों से मारपीट व लूटपाट की घटनाएं जिले में आम हो गई हैं। इससे पहले नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवलहा जंगल प्रपात में घूमने आए युवक को बंधक बनाकर आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के लिए एसआईटी गठित की है।  

nn

Share.
Leave A Reply