nरीवा. दोस्त ने युवक के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्नी को दी तो उसने डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात अमहिया थाना के अर्जुन नगर में रविवार देर रात हुई। इस दौरान आरोपी की प्रेमिका भी मौजूद थी। उसने ही युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
nशहर के द्वारिका नगर निवासी वैभव सिंह पिता नागेन्द्र (३०) की दोस्ती आर्केष्ट्रा में सिंगर राजू सिंह बघेल निवासी पीटीएस से थी। शादीशुदा राजू का आर्केष्ट्रा में ही काम करने वाली गीतांजलि उर्फ बिट्टी तिवारी से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। वैभव ने इसकी जानकारी राजू की पत्नी को दी तो उसने युवती को फोन कर प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या की जानकारी दी। इस पर युवती ने युवक और आरोपी को रविवार रात फोन कर ग्र्राउंड में पूछताछ के लिए बुलाया जहां उनके बीच विवाद हो गया।
n———————-
nडंडे से सिर पर किया हमला, भागते दिखे आरोपी
nअर्जुन नगर में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले वैभव सिंह जब रात में जब ग्राउंड में पहुंचा तो युवती के साथ वहां राजू अपने एक अन्य साथी के साथ खड़ा था। इस दौरान युवकों में विवाद शुरू हो गया। आरोपियों ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले तो वहां से युवती सहित आरोपी भागते दिखे। सूचना पर पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी राजू और एक अन्य युवक की तलाश कर रही है। 
n—————————-
nआरोपियों की तलाश में दबिश
nसीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एक आरोपी अभी पहचान नहीं हो सकी है। एसपी विवेक सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। अमहिया पुलिस युवती से पूछताछ कर आरोपियों धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।  
n————————–

nn

 

nn

n

nयुवक की अर्जुन नगर मोहल्ले में हत्या हुुई थी जिसकी रात में सूचना पुलिस मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
nशिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी Rewa
n————-

n

Share.
Leave A Reply