Friday, February 7

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) 5 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घर गई है। अदा शर्मा (Adah Sharma), सोनिया बालानी (Sonia Balani), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सिद्धि इदनानी (Siddhi Idnani) स्टारर इस फिल्म को लेकर बीते कुछ दिनों से विवाद बना हुआ है। एक ओर जहां फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी सपोर्ट करने वाले भी काम नहीं हैं। इस बीच फिल्म के सेंसर कट से जुड़ी खबर भी सामने आई हैं।

nn

फिल्म के 10 सीन्स पर चली सेंसर की कैंची
nमिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को ए सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही  फिल्म के करीब 10 सीन्स पर कट लगवाए हैं। बतादें कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी सेंसर ने कट लगाया  है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य सीन जिसमें “सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ” थे, उसे भी हटाया गया है।

Share.
Leave A Reply