FIFA CUP 2023 : फीफा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले महिला विश्व कप के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है। फीफा ने कहा कि जून-जुलाई में होने वाले इस विश्व कप में भाग लेने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम 30,000 अमरीकी डॉलर (24.73 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, चैंपियन बनने वाली टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को करीब 2.22 करोड़ रुपए मिलेंगे। खास बात यह है कि फीफा ने 2019 विश्व कप के मुकाबले 300 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नॉकआउट चरण के लिए बोनस राशि 2.47 अरब 2019 विश्व कप में इनामी राशि थी n
ये भी जाने
n nn
फीफा ने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने के साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को 24.73 लाख रुपए मिलना तय हो जाएगा। इसके बाद टीम जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, इनामी राशि में इजाफा होता जाएगा। जैसे, राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को बोनस के तौर पर अलग से 49.46 लाख रुपए मिलेंगे।
n nn
ऐसे मिलेगी खिलाड़ियों को इनामी राशि: इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 23 खिलाड़ी होंगी। चैंपियन बनने वाली टीम को 32.97 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह प्रत्येक खिलाड़ी को 2.22 करोड़ रुपए मिलेंगे।
n nn
चैंपियन बनने पर मिलेंगे 32 करोड़
n nn
राउंड टीम इनामी राशि प्रत्येक खिलाड़ी
n nn
चैंपियन ₹32.97 करोड़ ₹2.22 करोड़
n nn
दूसरा स्थान ₹21.43 करोड़ ₹1.60 करोड़
n nn
तीसरा स्थान ₹16.48 करोड़ ₹1.48 करोड़
n nn
चौथा स्थान ₹13.92 करोड़ ₹1.36 करोड़
n nn
राउंड-8 ₹11.95 करोड़ ₹74.20 लाख
n nn
राउंड-16 ₹8.24 करोड ₹49.46 लाख
n nn
ग्रुप स्टेज ₹6.18 करोड़ ₹24.73 लाख
n nn
2019 फीफा विश्व कप जीतने के बाद अमरीकी टीम जश्न मनाती हुई। अब टीम की नजर रेकॉर्ड पांचवें खिताब पर है।