n
nरीवा। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बनाई गई फिल्म बाइसिकल डेज ( Bicycle days) आगामी 14 को अप्रेल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है। इस फिल्म में इमोशन के साथ मनोरंजन भी है और उन बच्चों के लिए संदेश भी है जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इस फिल्म के लिए सैकड़ा भर से अधिक बच्चों के आडिशन हुए थे और उसमें चिन्हित को शामिल कर फिल्म तैयार की गई है।
n तीन पांच फिल्म रीवा के समन्वय में फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। रीवा आई इस फिल्म की निर्माता निर्देशक देवयानी अनंत ने प्रेस कांफ्रेंस कर फिल्म के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यत: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इसे फिल्माया गया है।
nn
यह फिल्म 10 वर्षीय आशीष की कहानी कहती है जो गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से है। आशीष भी बाकी बच्चों की तरह अपने आस पास के माहौल से प्रभावित है। आशीष भी अपने दोस्तों की तरह शहर पढऩे जाना चाहता है पर उसके पिताजी चाहते है की वो गांव में ही पढ़े। उसे भी बाकी बच्चों की तरह नई पुस्तकों से पढऩा है, पर उसे उसकी बड़ी बहन की पुरानी पुस्तकें दी जाती हंै। स्कूल से निकटता के कारण वह सरकारी वितरण कार्यक्रम द्वारा दी गई साइकिल से वंचित रह जाता है। आशीष अपने आसपास हो रहे बदलाव को समझ नहीं पाता और निराश होने लगता है। वह हर उस बात और व्यक्ति से नाराज़ हो जाता है जिससे वह पहले बहुत प्रेम करता है।
nn
यह फिल्म जीवन में दोस्ती और एक छात्र के जीवन में शिक्षक की भूमिका के महत्व को समझाती है। यह फिल्म विपरीत परिस्तिथियों में धैर्य रखना सिखाती है। केयूर भगत द्वारा रचित संगीत, कहानी में एक भावपूर्ण स्पर्श जोड़ते हैं, जबकि साहेब श्रेय द्वारा लिखे गए गीत पात्रों की भावनाओं और गहराई को व्यक्त करते हैं। रीवा मे यह फिल्म तीन पांच फिल्म के समन्वय में प्रसारित हो रही हैं। पत्रकारवार्ता में इस फिल्म की डायरेक्टर देवयानी अनंत, उमेश लखन, कामता माखन, नीरज कुंदेर, रामानुज तिवारी, रितिका द्विवेदी आदि उपस्थित रहीं।