Panna Madhya Pradesh
—————————-
पन्ना. उर्स में जाने के लिए घर में तैयार हो रही एक बिटिया को शुक्रवार की रात सांप ने डस लिया। यह देख घबराई मां और भाई उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं पिता ने मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और एक डिब्बे में भरकर अस्पताल पहुंचा। इससे हड़कम्प की स्थिति बन गई। पूरा घटनाक्रम शहर के खेजड़ा मंदिर के पास भाजपा कार्यालय के सामने का है।
पप्पू खान की 18 साल की बेटी सिफा उर्फ सानिया खान अपनी बुआ गुडि़या के साथ शुक्रवार की रात हजरत बादशाह के उर्स में जाने की तैयारी कर रही थी। घर के सभी सदस्य तैयार हो चुके थे। सिफा तैयार होकर आंगन के पास पहुंची ही थी कि सांप ने पैर में डसा और लिपट गया। सांप को देखते ही युवती और उसकी मां नजमा खातून के होश उड़ गए। युवती ने पैर झटका तो वह दूर जा गिरा और उसके पैर के अंगूठे से खून आने लगा। चीख-पुकार सुनकर उसका भाई बाहर आया और मां के साथ सिफा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां उसका उपचार किया गया।
—————————————
कोबरा प्रजाति का
बेटी को जिस सांप ने डसा था, पप्पू खान ने उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और डिब्बे में भरकर बेटी को देखने अस्पताल पहुंचा। जानकारों ने बताया कि सांप कोबरा प्रजाति का था, जिसे जंगल में जंगल में छोड़ दिया है।