रीवा । स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटे नगर निगम के अधिकारियों ने रविवार को अति उत्साह में ऐसा काम कर डाला कि अब किरकिरी हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रीवा निवासी कुलदीप सेन को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बताकर उन्हें शहर के कई हिस्सों में घुमाया गया। इसके लिए बकायदे नगर निगम के अधिकारियों ने पोस्टर भी छपवा लिए थे। निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय एवं निगम के अधिकारियों के साथ ही कुछ स्वच्छता वालेंटियर्स भी कुलदीप सेन के साथ सुबह से लेकर दोपहर तक शहर के कई हिस्सों में भ्रमण करते रहे और स्वच्छता का संदेश देते रहे। इसके बाद नगर निगम की ओर से आधिकारिक रूप से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई, जिसमें कहा गया कि क्रिकेटर कुलदीप सेन और मुकेश एंगल को रीवा नगर निगम की ओर से स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। यह बात जैसे ही फैली कुछ देर के बाद निगम प्रशासन की ओर से ही एक खंडन भी जारी किया गया कि अभी किसी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त नहीं किया गया है। इसकी प्रक्रिया बाद में अपनाई जाएगी।n

n- शहर में कई जगह जस्टबिन भी वितरित कराई
nनगर निगम के अधिकारियों ने क्रिकेटर कुलदीप सेन के साथ शहर के कई हिस्सों में भ्रमण किया। उनके हाथों से व्यापारियों एवं अन्य को डस्टबिन भी वितरित कराई गई और अपील की गई कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सब मिलकर मदद करें।

nn

n- आधिकारिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई
nकुलदीप सेन को पहले ब्रांड एंबेसडर बनाने और उसके बाद खंडन करने की वजह नगर निगम के अधिकारियों की ओर से बताई गई है कि आधिकारिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी, इस कारण अभी किसी का नाम ब्रांड एंबेसडर के लिए घोषित नहीं हुआ है। इसके लिए बकायदे मेयर इन काउंसिल से नामों का प्रस्ताव पारित किया जाएगा और उसके बाद कमिश्नर की ओर से घोषणा होगी। यहां कमिश्नर को भी जानकारी नहीं हुई।
n—–
n
nमैं शहर के भ्रमण पर था, इसी दौरान क्रिकेटर कुलदीप सेन के साथ कुछ अधिकारी मिले, जिन्होंने बताया कि स्वच्छता के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मैं भी कुछ समय रुका रहा और लोगों से अपील की। ब्रांड एंबेसडर के इश्यू पर कोई जानकारी नहीं है।
nव्यंकटेश पाण्डेय, स्पीकर नगर निगम
n–
nस्वच्छता के लिए मोटिवेशन करने समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा। अभी ब्रांड एंबेसडर जैसी कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। कुलदीप सेन रीवा के गौरव हैं, उनका सहयोग भी इस कार्य में लिया जाएगा। अभी शहर से बाहर होने की वजह से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने जैसी जानकारी नहीं है। इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाएगी।
nअजय मिश्रा बाबा, महापौर
n ===============

Share.
Leave A Reply