रीवा। कांग्रेस के गुढ़ से प्रत्याशी कपिध्वज सिंह ने कई गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान भाजपा, बसपा एवं दूसरे दलों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। वरिष्ठ समाजसेवी जयलाल पटेल को सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नए प्रतिनिधि को चुना जाए। इस अवसर पर श्लोक पटेल, रामावतार पटेल, मृत्युंजय पटेल, रामराज पटेल, वीरेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, पारस नाथ पटेल, रामजी पटेल, नारायण पटेल, रामराज पटेल, शीलू पटेल, मधु पटेल, राजा पटेल, गोलू पटेल, निशा पटेल, विमला पटेल, पूजा पटेल, पायल पटेल आदि ने सदस्यता ग्रहण किया। बदवार की सभा के बाद दुआरी में अग्निहोत्री परिवार के यहां शोक संवेदना व्यक्त की। उमरिहा में राघवेंद्र प्रसाद पाण्डेय को उनके 21 सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। भाजपा नेता फड़ीन्द्र बहादुर सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कपिध्वज सिंह ने अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि कांगे्रस ने जो वचन दिए हैं वह तेजी से पूरे किए जाएंगे। 
n————
n
nमऊगंज के लोगों ने संघर्ष के दम पर जीत हासिल कीrewa
n  मऊगंज के कांग्रेस प्रत्याशी सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने करीब दर्जनभर से अधिक गांवों का भ्रमण कर लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र की योजनाएं बताई और कहा कि सरकार बनते ही तेज गति से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि मऊगंज के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि उनके संघर्षों के चलते ही उनका अपना नया जिला बनाया गया है। वर्षों की लड़ाई और ५० हजार लोगों की गिरफ्तारी ने सरकार को जिला बनाने के लिए मजबूर कर दिया। सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग अपने मेहनत को ही इसका श्रेय दें और कांगे्रेस का विधायक चुनकर क्षेत्र के विकास की नई राह शुरू करें। उन्होंने कहा कि अब जिला बनने के बाद जरूरत है कि यहां पर युवाओं के लिए रोजगार हो, बेटियों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो और किसानों के लिए पानी एवं अन्य सुविधाएं मिलें। सिंह ने मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के खैरा नंबर एक, खैरा नंबर तीन, चौहना, बकिया, धरमपुरा, देवरा, रमकुड़वा, बघेला, दामोदरगढ़, मदरावल आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने नौ नवंबर को रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित होने वाली प्रियंका गांधी की जनसभा में शामिल होने के लिए भी लोगों से आह्वान किया। 
n——–
n
nrewa
n – कांग्रेस के प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने अधिवक्ताओं से संवाद कर दिए कई आश्वासन
nरीवा। रीवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव में सहयोग मांगा। कहा कि   विधानसभा पहुंचा तो रीवा वासियों को सहज एवं सुलभ न्याय दिलाने तथा उनके ऊपर आने वाले आर्थिक भार को कम करने के लिए रीवा में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ (बेंच) की स्थापना कराऊंगा व वर्तमान न्यायालय भवन में खण्डपीठ (बेंच) स्थापित होगी। यहां जिन लोगों द्वारा भवन को गिराकर अपने चहेते बिल्डर को देने की जो साजिश रची जा रही है वह पूरी नहीं होने दूंगा। शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज को दिशा दिखाते हैं इसलिए बदलाव में वह सहभागी बनें। इस दौरान राजेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सुधीर सिंह, रवीन्द्र सोहगौरा, जयशंकर मिश्रा, अशफाक अहमद, राजेन्द्र तिवारी राजू, वीरेन्द्र सिंह, सतीश तिवारी, देवेश मिश्रा, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, दिनेश सेन, बृजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र मिश्रा, शहीद मिस्त्री, संदीप तिवारी, आनंद कुशवाहा, दुर्गेश पटेल, अनिल सिंह, शिव सिंह, बृजेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, फिरोज खान, जावेद अंसारी, रफीक अंसारी, डॉ. अमित तिवारी, हर्षलाल शुक्ला, डॉ. अशोक चतुर्वेदी, डॉ. स्वतंत्र सिंह, ओंकार नाथ पाण्डेय, विजय सिंह, आईपी. तिवारी, डॉ. सीबी. शुक्ला, मोलेराम द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा प्रताप मैरिज गार्डन, नए बस स्टैण्ड के पास, गड़रिया दुर्गा मंदिर के पास हरिजन बस्तीं, कुशवाहा टोला, गोलम्बर पार्क के पास बाणसागर, मानस भवन के पीछे, फोर्ट रोड, रामविलास काम्पलेक्स होटल लैण्डमार्क के सामने जनसंपर्क के दौरान उमड़े जनसैलाब के बीच उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की बयार बह रही है। सभी लोग सहयोग करें। इस अवसर पर रीवा संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी विनोद शुक्ला ने कहा कि आपके उम्मीदवार प्रत्येक दृष्टि से सुयोग्य, राजनैतिक अनुभवी, मृदुभाषी, सरल और सहज हैं। इन्हें अपना अमूल्य वोट दें। 
n– 
nनेहरू नगर में हुआ कार्यक्रम
nनेहरू नगर के प्रताप गार्डन में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रातांध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी व शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हर्षलाल शुक्ला के उपस्थिति में सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष आबाद खान के नेतृत्व में उनके अनेकों साथियों ने लोकसभा प्रभारी विनोद शुक्ला एवं  प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा के हाथों सदस्यता ग्रहण की।  
n प्रमुख रूप से शहीद खान, जहीद खान, उमर निजामी, रसीद खान, आदिल खान, असलम खान, डीडी खान, अर्पित मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, लकी सिंह सेंगर, सुमन उपाध्याय, गौरव पाण्डेय उपस्थित रहे।

n————— 

Share.
Leave A Reply