Rewa
n
nरीवा। मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) के पिता छोटेलाल पटेल का पार्थिव शरीर श्यामशाह मेडिकल कालेज को सौंपा गया है। एक दिन पहले ही भोपाल में उनका निधन हो गया था। जिसके चलते पार्थिव शरीर पहले गृहग्राम देवास ले जाया गया, जहां पर गांव के लोग एवं आसपास से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सुबह दस बजे विधायक प्रदीप पटेल एवं परिवार के अन्य सदस्य पार्थिव शरीर लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और उसके बाद देहदान की प्रक्रिया पूरी की गई।
nn
इस दौरान राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, माया पटेल, संतोष सिसोदिया, राम सिंह सहित कई अन्य भाजपा के नेता और विधायक के रिश्तेदार मौजूद रहे। साथ ही संभागायुक्त अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, एनाटॉमी की विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।
nn
बताया गया है कि छोटेलाल पटेल ने कुछ समय पहले आंखों को भी दान करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने असहमति जताई थी। जिसके चलते उन्होंने शरीर दान करने के लिए परिवार के सदस्यों से कहा था।
nn
nमेडिल कालेज के शरीर संरचना विभाग की प्रमुख डॉ. मेघना मिश्रा (Dr Meghna Mishra) ने बताया कि विधायक प्रदीप पटेल के पिता छोटेलाल पटेल स्वैच्छिक देहदान करने वाले 19वें व्यक्ति हैं। समाज के अग्रणी लोगों द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने से सकारात्मक संदेश जाता है। इसके पहले भी कई प्रमुख लोगों ने देहदान किया है। वर्तमान में 240 लोगों ने मेडिकल कालेज को देहदान करने का फार्म भरा है।
nn
nमेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग में अध्ययन के लिए करीब डेढ़ सौ छात्रों को हर वर्ष सात से आठ की संख्या में शरीर की जरूरत होती है। अब देहदान से मिलने वाले शरीर का ही उपयोग किया जाता है। लावारिश मिलने वाले शव की पहचान के लिए कई बार परिजन आते हैं तो बीच में ही उसे वापस करना पड़ता है। इस कारण मेडिकल कालेज ने देहदान वाले शरीर को ही केमिकल से ऐसे तैयार करता है जो लंबे समय तक पढ़ाई के लिए उपयोग किया जा सकता है। विधायक के पिता का शरीर अब एनाटामी के छात्रों को अध्ययन के लिए उपयोगी होगी।
n——————
n
nn
n
nबीते कई महीने से पिताजी अस्वस्थ थे, उन्होंने कई बार नेत्रदान और देहदान की इच्छा जाहिर की थी। उनके निधन के बाद अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए परिवार ने तय किया है कि मेडिकल कालेज को पार्थिव शरीर सौंपा जाए। उसी प्रक्रिया के लिए मेडिकल कालेज पहुंचकर शरीर को सौंप दिया गया है।
nप्रदीप पटेल, विधायक मऊगंज Rewa, Madhya Pradesh
n————-n