Friday, February 7

भारत की महिला हॉकी टीम ने पहला FIH नेसंश कप फ़ाइल मुक़ाबला जीत लिया है. भारत ने वेलेंशिया में हुए मुक़ाबले में स्पेन को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत की महिला हॉकी टीम एफ़आईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए भी क्वालिफ़ाई कर गई है.

nn

भारत की तरफ़ से गुरजीत कौर (Gurjeet Kaur) ने पांचवे मिनट में गोल किया. भारत के गोल के बाद मेज़बान टीम ने भारतीय डिफेंस को तोड़कर बराबरी करने के कई प्रयास किए लेकिन कामयाब नहीं हो सके.भारतीय महिला हॉकी टीम ने इसी साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता था.

nn

nn

nn

Share.
Leave A Reply