Friday, February 7

n
nभोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूलों का शिक्षण सत्र जहां पहले 15 जून से प्रारंभ होना था, उसे कुछ दिन पहले ही बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया था। प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही तेज लू और भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार अभिभावकों की ओर से सोशल मीडिया पर मांग उठाई जा रही थी कि समय आगे बढ़ाया जाए। इस पर मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि  मध्यपप्रदेश में अब प्राथमिक कक्षाओं का संचालन 20 जून के बजाए, एक जुलाई से प्रारंभ होगा। 

nn

school rewa
nसाथ ही कहा है कि इस अवधि में कक्षा छह से 12 तक की कक्षाएं केवल सुबह की पॉली में संचालित होंगी। इस तरह से स्कूलों के संचालन में मौसम का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कक्षा पांच और आठ की दोबारा हो रही परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। 
n-

nn

nn

n
nलोग बोले अभी और सुधार की जरूरत है
nमंत्री की इस घोषणा पर प्रदेश भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मंत्री द्वारा ट्वीट किए जाने पर उस पर जवाब देते हुए अजय दुबे ने लिखा है कि क्या यह निर्देश सीबीएसई के स्कूलों में भी लागू हो पाएंगे। वहीं सुशील शर्मा ने कहा कि मंत्री जी आपने तो बच्चों में फर्क करते हुए बांट दिया। क्या सभी बच्चों की कक्षाएं एक जुलाई से प्रारंभ नहीं हो सकती। कुछ ने कहा शिक्षकों को और आराम मिल गया। 

Share.
Leave A Reply